Latest Trending News: अमेरिका में ओहियो से बेहद अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार न्यूड होकर ड्राइविंग करने और इस दौरान खुद को दिखाकर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने के आरोप में एक वकील पर सख्त कार्रवाई की है। दरअसल, कोर्ट ने हैमिल्टन ओहियो के वकील को अनिश्चित काल के लिए सस्पेंड कर दिया है।अब ये कार्रवाई हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है। एक न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, आरोपी वकील का नाम स्कॉट ब्लौवेल्ट (Scott Blauvelt) है। 50 साल के स्कॉट ब्लौवेट न्यायिक क्षेत्र में 1997 से एक शीर्ष कानून अधिकारी हैं, लेकिन अपनी इस हरकत के चलते वह अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2018 से 2021 के बीच वह करीब पांच बार न्यूड होकर गाड़ी चलाते हुए पकड़े गए। इनमें से पिछले तीन बार की घटना बीते 12 महीनों के भीतर की ही हैं।
कोर्ट न्यूज ओहियो के मुताबिक, ये निलंबन जून 2021 में बटलर काउंटी बार असोसिएशन द्वारा दायर एक शिकायत पर आधारित है। इसमें ब्लौवेट को सार्वजनिक अभद्रता के तीन अतिरिक्त मामलों में दोषी ठहराया गया था, इसके लिए उन्हें पहले भी निलंबित किया गया था, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरे। ऐसे में कोर्ट ने इस बार उन्हें कुल 14 दिन की जेल और आर्थिक दंड की सजा भी सुनाई है।
पहली बार 2018 में पकड़ा गया था वकील
ब्लौवेट ने ये स्वीकार किया है कि वह सार्वजनिक अभद्रता के अन्य समान कृत्यों में शामिल रह चुका है, जिसके लिए उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। पहली बार अक्टूबर 2018 में ट्रैफिक स्टॉप के दौरान, ब्लौवेट पब्लिक प्लेस पर अभद्रता करने और लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप में पकड़ा गया था।
इसी दौरान इस बात का पता चला था कि वह न्यूड होकर गाड़ी चला रहा है। इसके बाद जून 2020 में भी न्यूड ड्राइविंग के आरोप में कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया और दो साल के लिए पूरी तरह से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी पाया कि स्कॉट ब्लौवेट 'बाइपोलर डिसऑर्डर' से पीड़ित है, और उसका इलाज चल रहा है।
मुश्किल है दोबारा वकालत करना
इस बार मिली सजा के बाद ब्लौवेट के लिए दोबारा प्रैक्टिस करना आसान नहीं होगा। कानून के मुताबिक, फिर से प्रैक्टिस के लिए बहाल होने के लिए उसे कई शर्तों को पूरा करना होगा। ऐसे में उसे यह साबित करना होगा कि वह कोर्ट के आदेशों का पालन करेगा और बीमारी से ठीक होने का प्रमाण भी दिखाना होगा।
आगे पढ़ें
अमेरिका में ओहियो से बेहद अजीबोगरीब खबर सामने आई है, जहां सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार न्यूड होकर ड्राइविंग करने और इस दौरान खुद को दिखाकर सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत के आरोप में एक वकील पर सख्त कार्रवाई की है।