Home Omg Old Man Amazed People With Flute Performance In Delhi Connaught Place Video Viral

कनॉट प्लेस में बुजुर्ग ने बजाई इतनी सुरीली बांसुरी, वीडियो देख खुश हो जाएगा आपका दिल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Sat, 09 Oct 2021 10:54 AM IST
विज्ञापन
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो - फोटो : screen shot
विज्ञापन

विस्तार

ईश्वर ने हर व्यक्ति को खास बनाया है, हर इंसान में कुछ न कुछ प्रतिभा अवश्य होती है बस जरुरत होती है तो उसे तराशने की। आज के समय में सोशल मीडिया किसी की प्रतिभा को सबके सामने लाने के सबसे अच्छा माध्यम बन गया है। इस समय भी सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रही है, उसे उसे देखने के बाद आप कहेंगे कि अगर किसी के अंदर प्रतिभा हो तो उम्र की सीमा भी मायने नहीं रखती है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग बहुत ही सुरीली बांसुरी बजाते नजर आ रहे हैं। बांसुरी की धुन सुनकर यकीनन आपका भी दिल खुश हो जाएगा। सोशल मीडिया यूजर्स को ये वीडियो काफी पसंद आ रही है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हिमांशी कुकरेजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है। हिमांशी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है,'यह बुजुर्ग शख्स सीपी के इनर सर्कल में बैठकर अपने और अपने परिवार के लिए रोटी कमाने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने जो बांसुरी बजाई वह इतनी सुखदायक और शांति देने वाली थी कि इसने मुझे वहां इंतजार करने और उनके द्वारा बजाए गए संगीत का आनंद लेने के लिए मजबूर कर दिया। उनके प्लेकार्ड में लिखा है कि वह हमारी आत्मा को छूने के लिए संगीत बजाते हैं और वास्तव में ऐसा ही हुआ। मैं बस यही चाहती हूं कि सीपी आने वाले लोग उस जगह के आसपास के लोगों की मदद कर सकें'।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग व्यक्ति नई दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में बैठकर बांसुरी बजा रहे हैं। इनकी बांसुरी की धुन तो सुरीली है ही,जिसे सुनकर आप इनके टैलेंट की दाद देंगे लेकिन साथ ही इनके पास रखा बोर्ड जिसका जिक्र कैप्शन में किया गया है वह भी बहुत खास है। इस बोर्ड में लिखे शब्दों से एक सीख मिल रही है। बोर्ड पर लिखा है, मैं भिखारी नहीं हूं, मैं सिर्फ संगीत की मदद से आपकी आत्मा को छूना चाहता हूं।

यहां क्लिक करके देखिए वीडियो
 

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद अब तक द्वारा लाइक किया जा चुका है तो वहीं 79 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं तो वहीं लोग बुजुर्ग के टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए लिखा, इन चीजों को आगे बढ़ाए ये है रियल टैलेंट, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, बहुत सुंदर।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree