आपने कहानियों और किताबों में जरूर जुना होगा कि पहले के राजा-महाराजा एक नहीं बल्कि कई सारी शादियां करते थे और वह दर्जनों पत्नियों के साथ रहते थे। हालांकि, आज के समय में हमें ऐसा कम ही देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति 36 शादियां करने के बाद अब 37वीं शादी रचाता हुआ दिखाई दे रहा है।
ट्विटर पर जमकर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग आदमी अपनी 28 पत्नियों, 135 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार शादी कर रहा है। ये बात सुनकर हर कोई दंग रह गया है। ऐसे में ये शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है।
हैरान करने वाले इस वीडियो को इंटरनेट यूजर्स सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों ने इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। लोग इस वीडियो पर मजेदार रिएक्शन भी दे रहे हैं।
लोग दे रहे हैं मजेदार रिएक्शन
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'क्या खूब किस्मत है, यहां एक को ही संभालना मुश्किल हो रहा है।' जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, 'हमें एक शादी करने की भी हिम्मत नहीं हो रही और ये 37।'
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए रुपिन शर्मा ने कैप्शन लिखा है, 'ये है सबसे बहादुर आदमी... 28 बीवी, 135 बच्चे और 126 पोते-पोतियां के सामने 37वीं शादी।'
पिछले साल हुआ था वीडियो वायरल
दरअसल, ये वीडियो सोशल मीडिया पर पिछले साल जून में आईपीएस रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया था, जो उस समय भी जमकर वायरल हुआ था। वहीं एक बार फिर ये वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खीच रही है।
आगे पढ़ें
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा बुजुर्ग आदमी अपनी 28 पत्नियों, 135 बच्चों और 126 पोते-पोतियों के सामने 37वीं बार शादी कर रहा है। ये बात सुनकर हर कोई दंग रह गया है।