Home Omg Old Woman Of Bangalore Is Grilling Corn With High Tech Solar Fan Jugad Is Going Viral On Social Media

बुजुर्ग महिला ने भुट्टा पकाने का निकाला देशी जुगाड़, वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर की तस्वीर

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 12 Apr 2021 02:42 PM IST
विज्ञापन
वृद्ध महिला सोलर पावर फैन पर भुट्टा पकाती हुई
वृद्ध महिला सोलर पावर फैन पर भुट्टा पकाती हुई - फोटो : twitter/@VVSLaxman281
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया पर कई सारे देशी जुगाड़ों के वीडियोज वायरल होते रहते हैं। ये जुगाड़ इतने सटीक होते हैं कि इन्हें देखने के बाद हैरत में पड़ना स्वाभाविक है। इस क्रम में इन दिनों भारत में एक बुजुर्ग महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि महिला ने भुट्टे को भूनने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। 
 
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह बुजुर्ग महिला भुट्टों को पकाने के लिए सोलर एनर्जी का प्रयोग कर रही है। बुजुर्ग महिला का भुट्टा पकाने का यह अनोखा तरीका काफी सुर्खियां बटोर रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस महिला का नाम सेलवम्मा है। ये 75 वर्ष की हैं। भुट्टा पकाने के लिए ये उच्च तकनीक का सोलर पावर फैन इस्तेमाल कर रहीं हैं। 
 
उनकी इस तस्वीर को भारत के पूर्व लोकप्रिय क्रिकेट खिलाड़ वीवीएस लक्ष्मण ने शेयर किया। तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा - "75 वर्ष की इस बुजुर्ग महिला को सोलर फैन के जरिए भुट्टा पकाते हुए देखना काफी आश्चर्यजनक है। ये भुट्टा पकाने के लिए हाई टेक सोलर फैन का इस्तेमाल कर रहीं हैं। तस्वीर में तकनीक और अविष्कार का गठजोड़ दिख रहा है, जो कि एक अलग एहसास है।"

देखिए तस्वीर
 
सेलवम्मा बेंगलोर की रहने वाली हैं। ये बुजुर्ग महिला बेंगलुरु विधानसभा के बाहर अपना भुट्टों का ठेला लगाती है। आपको बता दें कि सेलवम्मा पहले हाथ से पंखा कर के भुट्टों को पकाती थी। अब सोलर पंखा के होने से उन्हें भुट्टों को पकाने में काफी आसानी होती है। इससे उनका काम आसान हो गया है।
 
वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा किया। तस्वीर को साझा किए जाने के बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। सेलवम्मा की इस तस्वीर को अब तक 28 हजार से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वहीं तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए कई सारे लोग इस बुजुर्ग महिला की तारीफ कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree