आमतौर पर कुत्तों की औसत उम्र 8 से 18 साल की होती है, लेकिन आज हम जिस कुत्ते के बारे में बात करने जा रहे हैं, उसकी उम्र सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, इस कुत्ते ने सबसे अधिक जीने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कुत्ता आम कुत्तों के मुकाबले काफी अधिक साल से जीवित है। ऐसे में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने दुनिया के सबसे अधिक उम्र के जीवित कुत्ते (Oldest Living Dog) का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, फ्लोरिडा में चिहुआहुआ ब्रीड (Chihuahua Bread) के कुत्ते टोबीकीथ (TobyKeith) को दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का जीवित कुत्ता करार दिया गया है जिसकी उम्र 21 साल और 66 दिन है। टोबीकीथ इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है।
दुनिया का सबसे बुजुर्ग कुत्ता
वहीं अमेरिका स्थित फ्लोरिडा के ग्रीनक्रेस की रहने वाली कुत्ते की मालकिन गिसेला शोर का कहना है कि टोबीकीथ बेहद प्यारा है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, '21 साल 66 दिन की उम्र का सबसे उम्रदराज जीवित कुत्ता टोबीकीथ।'
GWR के मुताबिक, गिसेला शोर ने इस कुत्ते को एक पशु केंद्र से गोद लिया था। जब वह कुछ महीने का था तब से ही टोबीकीथ गिसेला के साथ है।
चिहुआहुआ ब्रीड की औसत उम्र
शुरू में टोबीकीथ को पीनट बटर नाम दिया गया था जिसे बाद में बदल दिय गया। दरअसल, चिहुआहुआ ब्रीड के कुत्ते की औसत उम्र 12 से 18 वर्ष तक होती है।
टोबीकीथ की उम्र 20 साल होने पर गिसेला ने सोचा कि क्या वह जीवित रहने वाला सबसे ज्यादा उम्र का कुत्ता हो सकता है। इसके बाद GWR ने आधिकारिक तौर पर इस रिकॉर्ड की पुष्टि की।
आगे पढ़ें
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, फ्लोरिडा में चिहुआहुआ ब्रीड (Chihuahua Bread) के कुत्ते टोबीकीथ (TobyKeith) को दुनिया का सबसे ज्यादा उम्र का जीवित कुत्ता करार दिया गया है, जिसकी उम्र 21 साल और 66 दिन है।