Home Omg Olympic Silver Medalist Weightlifter Mirabai Chanu Eats Home Cooked Food After Two Years Picture Goes Viral

2 साल बाद मीराबाई चानू ने खाया घर का खाना, फोटो देख लोगों ने दी दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Fri, 30 Jul 2021 06:37 PM IST
विज्ञापन
Mirabai chanu
Mirabai chanu - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही में मीराबाई चानू ने ओलंपिक में 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर उन्होंने पहला मेडल जीत भारत का नाम रोशन किया। जिसके बाद पूरे देश के लोग उनकी सराहना कर रहे हैं। टोक्यो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का गौरव बढ़ाने वाली भारती की बेटी मीराबाई वापस आ गई हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। वेटलिफ्टर मीराबाई ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे अपने घर पर खाना खा रही हैं। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद लोगों ने तुरंत इस पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु कर दी और बहुत ही दिल छू लेने वाली प्रतिक्रियाएं दी।



 

मीराबाई ने वतन पास लौटने पर अपने ट्विटर से एक फोटो शेयर की। इसमें आप देख सकते हैं कि उनके सामने एक थाली में चावल रखें हुए हैं तो वहीं दूसरी थाली में एक कटोरी में सब्जी और शायद दाल रखी हुई है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, वो मुस्कान जो घर का खाना 2 वर्ष खाने के बाद आपके चेहरे पर आए। इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वो जमीन पर बैठकर बहुत ही सादगी के साथ खाना खा रही हैं। लोग इस फोटों को देखने के बाद जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसपर मेजदार कमेंट भी किए। 

इस तस्वीरे को शेयर करने के बाद एक यूजर ने लिखा, '' देश की शान, तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इतनी मेहनत और संघर्ष के बाद आप वास्तव में इसके लायक हैं।' अन्य यूजर्स भी इसी तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं इसमें एक ने लिखा हमें आपके ऊपर गर्व है, तो वहीं एक अन्य ने लिखा, अन्य यूजर ने कहा कि एक साधारण लड़की ने असाधारण उपलब्धि हासिल कर बता दिया कि हर शख्स अपनी मंजिल तक पहुंच सकता है। कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। जिसमें एक यूजर ने मीराबाई चानू की पुरानी फोटो शेयर की है जिसमें वे दो अन्य लोगों के साथ बैठकर खाना खा रही हैं और इसी के साथ एक और फोटो है जिसमें स्टार किड पुरस्कार मिलने के बाद सो रहे हैं। ये फोटो खूब वायरल हो रही है और अब तक इसपर (233K) लाइक आ चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree