Home Omg Omg Son Bhandra Caves Mysterious History

ये है वो सीक्रेट कोड, जिसे खोलते ही मिल जाएगा मौर्य शासक बिम्बिसार का अमूल्य ख़ज़ाना

Rahul Ashiwal Updated Fri, 30 Dec 2016 06:01 PM IST
विज्ञापन
Untitled-1
Untitled-1
विज्ञापन

विस्तार

ख़ज़ाने की चाह किसे नहीं रहती, लेकिन ख़ज़ाना हर किसी को नहीं मिलता। वैसे तो भारत में भी राजा महाराजाओं के बहुत से ख़ज़ाने छुपे हुए हैं, लेकिन उन्हें खोज़ पाना आसाना नहीं है। आज हम आपको भारत में छुपे एक ऐसे ही ख़ज़ाने के बारे में बता रहै हैं, जो बेशकीमती है, लेकिन उसे आजतक कोई खोज नहीं पाया है। backyard-treasureवैसे तो बिहार का एक छोटा-सा शहर राजगीर जो कि नालंदा ज़िले में स्थित है कई मायनों मे महत्त्वपूर्ण है। यह शहर प्राचीन समय मे मगध की राजधानी था, यहीं पर भगवान बुद्ध ने मगध के सम्राट बिम्बिसार को धर्मोपदेश दिया था। यह शहर बुद्ध से जुड़े स्मारकों के लिए विशेष रूप से जाना जाता है, लेकिन एक और वजह है जिसके लिए ये जगह अपना ऐतिहासिक महत्व भी रखती है। SonBhandarCaves08आपको बता दें इसी राजगीर शहर में है सोन भंड़ार गुफ़ा जिसके बारे में कहा जाता है कि इसमें बेशकीमती ख़ज़ाना छुपा है, जिसे कि आज तक कोई नहीं खोज पाया है। यह अमूल्य ख़ज़ाना मौर्य शासक बिम्बिसार का बताया जाता है लेकिन कुछ लोग इसे पूर्व मगध सम्राट जरासंघ का भी बताते हैं। 15-3हालांकि इस बात के ज्यादा प्रमाण हैं कि यह ख़ज़ाना बिम्बिसार का ही है क्योंकि इस गुफ़ा के पास उस जेल के अवशेष हैं जहां पर बिम्बिसार को उनके पुत्र अजातशत्रु ने बंदी बना कर रखा था। SonBhandarCaves-_-sculptureसोन भण्डार गुफ़ा में प्रवेश करते ही 10.4 मीटर लम्बा,  5.2 मीटर चौड़ा तथा 1.5 मीटर ऊंचा एक कक्ष आता है, कहा जाता है कि यह कमरा ख़ज़ाने की रक्षा करने वाले सैनिकों के लिए था। इसी कमरे की पिछली दीवार से ख़ज़ाने तक पहुंचने का रास्ता जाता है। DSC04318लेकिन इस रास्ते पर आगे जाना आसान नहीं है क्योंकि इस रास्ते का प्रवेश द्वार पत्थर की एक बहुत बड़ी चट्टाननुमा दरवाज़े से बन्द किया हुआ है और इस दरवाज़े को आज तक कोई नहीं खोल पाया। गुफ़ा की एक दीवार पर शंख लिपि में कुछ लिखा है जो कि आज तक पढ़ा नहीं जा सका है। कहा जाता है की इसमें ही इस दरवाज़े को खोलने का तरीका लिखा है। SonBhandarCave-Interiorइतना ही नहीं कुछ लोगों का यह भी  मानना है कि खज़ाने तक पहुंचने का यह रास्ता वैभवगिरी पर्वत सागर से होकर सप्तपर्णी गुफाओं तक जाता है, जो कि सोन भंडार गुफ़ा की दूसरी तरफ़ तक पहुंचता है। 11-4 कहा जाता है कि अंग्रेज़ों ने एक बार तोप से इस चट्टान को तोड़ने कि कोशिश की थी लेकिन वो इसे तोड़ नहीं पाये। तोप के गोले का निशान आज भी चट्टान पर मौजुद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree