हर किसी के लिए शादी उसके जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है जिसे लोग यादगार बनाना चाहते हैं। इसलिए लोग शादी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। शादी के कार्ड से लेकर शादी के जोड़े तक हर एक चीज को लोग खास और स्पेशल रखना चाहते हैं। आपने अक्सर देखा होगा कि शादी के कार्ड पर लोगों के लिए एक प्यारा और मजेदार मैसेज भी लिखा जाता है।
ऐसे ही एक कार्ड की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दरअसल, इस कार्ड पर दूल्हे ने न सिर्फ शादी करने की अपनी मजबूरी बताई है, बल्कि अपने दिल की बात भी बयां की है जिसे देखकर हर कोई हैरान है। अब इस तस्वीर ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, ये कार्ड एक लड़के की शादी का है। इसमें लड़के यह भी बताया है कि किस वजह शादी करने के लिए तैयार हुआ है।
शादी के कार्ड पर दूल्हे ने लिखवाई खास बात
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कार्ड के मुताबिक, कर्नाटक के बेलगावी जिले स्थित कित्तूर में एक शादी तय हुई है। वहीं ये कार्ड दूल्हे पक्ष की तरफ से छपवाया गया है। खास बात ये है कि इस कार्ड पर दूल्हे ने अपनी दिल की बात बेहद अनोखे अंदाज में लिखवाई है।
इस कार्ड पर लिखा है, 'डियर फ्रेंड्स, वन मोमेंट, टू हार्ट्स, थ्री नॉट्स, सेवेन स्टेप्स, एक दर्जन प्रॉमिस, और पूरी जिंदगी का साथ... चंद्रशेखर वेड्स श्वेता'। इसके अलावा कार्ड में शादी के कार्यक्रम और वेन्यू के बारे में भी बताया गया है।
कार्ड के जरिए कही दिल की बात
मजेदार बात ये है कि आखिर में दूल्हे ने अजब-गजब चीज छपवाई है, जिसे पढ़कर आपको हैरानी होगी। आखिर में कार्ड पर लिखा है, 'मैरिज, मैरिज, मैरिज... मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं, मैं इससे दूर ही रहना चाहता हूं, लेकिन मेरे रिश्तेदारों को शादी बहुत पसंद है, इसलिए मैं इसे नजरअंदाज नहीं कर सकता।'
सोशल मीडिया पर शादी का कार्ड हो रहा वायरल
शादी का ये कार्ड इंस्टाग्राम पर naughtyworld_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इसे खूब लाइक भी कर रहे हैं। साथ ही इसपर तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं।
आगे पढ़ें
एक कार्ड की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस कार्ड पर दूल्हे ने न सिर्फ शादी करने की अपनी मजबूरी बताई, बल्कि अपने दिल की बात भी बयां कर दी है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है।