जब कोई चीज महंगी हो जाती है तो जनता हायतौबा मचाने लगती है और जब वही चीज सस्ती होती है तो कोई उसे पूछता भी नहीं है। कुछ ऐसा ही हाल आजकल प्याज का हुआ है। जब प्याज का दाम आसमान छूने लगता है तो लोग उसे खाना ही बंद कर देते हैं। जिसकी वजह से उसक कीमत कम हो जाती है और खपत भी कम होने लगती है। एक किसान मंडी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब प्याज की कीमत कम हो गई तो किसान को नुकसान का डर सताने लगा। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान अपनी कहानी सुनाता हुआ दिखाई दिया। किसान ने वीडियो में बताया कि व्यापारियों ने उसकी प्याज की कीमत मंडी में कम लगाई जिसके कारण वो अपनी प्याज नहीं बेच रहा है।
प्याज की कीमत क्यों हुई कम
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है। इस जिले के किसान बेहद निराश है, क्योंकि उन्हें उसके प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही है। व्यापारी प्याज की इतनी कम कीमत लगा रहे हैं कि उससे काफी नुकसान होगा। प्याज की खेती करने में उन्हें इतना घाटा होगा इसका अनुमान किसान को बिल्कुल नहीं था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदसौर के कृषि उपज मंडी में प्याज की कीमत 50 रूपये क्विंटल यानी 50 पैसे/किलो हो गई है। प्याज के भाव का पता जब किसानों को हुआ तो उन्होंने बेचने से मना कर दिया।
यहां देखें वीडियो-
इस वीडियो को ट्विटर पर @kisanItcell1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बारिश ने बर्बाद की फसल
प्याज की इतनी कम कीमत होने की वजह बारिश है, क्योंकि दिसंबर 2021 के आखिर में बारिश हुई जिसमें प्याज भी गई। इसकी वजह से व्यापारियों ने प्याज की इतनी कम कीमत लगाई।
आगे पढ़ें
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ये मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले का है। इस जिले के किसान बेहद निराश है क्योंकि उन्हें उनके प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही है। व्यापारी प्याज की इतनी कम कीमत लगा रहे है कि उससे काफी नुकसान हो जाएगा।