Home Omg Online Attendance Become Headache Of Rajasthan Village Teachers

बच्चों को पढ़ाने के बजाय नेटवर्क ढूंढते फिर रहे मास्टर साहब, वरना कट जाएगा वेतन

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 22 Jan 2020 04:39 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

आज का समय डिजिटल है खरीद-बिक्री से लेकर खाने-पीने तक का सारा सामान लोगों को ऑनलाइन ही मिल रहा है और तो और सरकारी मास्टरों की हाजिरी भी अब ऑनलाइन हो रही है। कहने का मतलब ये है कि अब अध्यापकों की उपस्थिति सरकार जांचेगी। ये बात राजस्थान की है, जहां गांव के अध्यापकों के पास मोबाइल तो है पर नेटवर्क कछुए की स्पीड में आते हैं। सरकार का यह आदेश दूर-दराज के गांवाें के स्कूलाें में पढ़ा रहे शिक्षकाें के लिए आफत बन गया है।
 

दरअसल राजस्थान के 68 हजार स्कूलाें में करीब 2.87 लाख शिक्षाकर्मियों काे अब अपनी उपस्थिति मोबाइल से शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन लगानी हाेगी। अब भइया हाजिरी लगाना तो जरूरी है वरना सैलरी काट ली जाएगी। 
अब ऐसे में मास्टरों ने जुगाड़ का रास्ता अपनाया। कोई स्कूल की छत पर चढ़कर नेटवर्क ढूंढ रहा हैं तो कोई किमी के हिसाब से दूर जाकर नेटवर्क पकड़ रहा है ताकि हाजिरी वक्त पर लग सके। और अगर सुबह 10:30 बजे तक हाजिरी नहीं लगी, तो अनुपस्थित मानकर वेतन काट दिया जाएगा। 
संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा प्रेमचंद सांखला का कहना है कि कई गांवों के शिक्षकों की इस समस्या को आगामी बैठक में उठाएंगे। वहीं राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोक सिंह सिणली का कहना है कि सरकार को आदेश जारी करने से पहले स्कूलों में संसाधन उपलब्ध करवाने चाहिए। तो भइया कहने का सीधा सा मतलब हैं कि अगर समय रहते मास्टरजी स्कूल पहुंचते तो आज ऑनलाइन हाजिरी की नौबत ही क्यों आती। अब या तो बच्चों को पढ़ा लो या हाजिरी के लिए दौड़ लगा लो। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree