Home Omg Orange Beard Has New Fashion Symbol In Bangladesh

बांग्लादेश के बुर्जुर्ग सेट कर रहे नया ट्रेंड, नारंगी दाढ़ी बन रही यहा का फैशन स्टेटमेंट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 22 Oct 2019 03:34 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया भर में युवाओं के बीच इन दिनों दाढ़ी रखने का फैशन बढ़ा है। युवा विभिन्न प्रकार की दाढ़ी रखकर खुद को समाज में अलग दिखाने की कोशिश में लगे रहते है, लेकिन इन सबसे इतर पिछले कुछ समय से बुजुर्गों में रंगीन दाढ़ी रखने का चलन बढ़ा है।

बांग्लादेश में इन दिनों बुजुर्गों की दाढ़ी पर नया रंग चढ़ता दिख रहा है। बांग्लादेश की राजधानी ढाका की गलियों में ज्यादातर बुजुर्ग लंबी-नारंगी दाढ़ी के साथ नजर आ रहे हैं। अपनी दाढ़ी को नारंगी रंग देने के लिए बुजुर्ग यहां मेहंदी का इस्तेमाल कर रहे हैं।यह नारंगी रंग की दाढ़ी बांग्लादेश में अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन फैशन का प्रतीक बन गई है।
ढाका में सब्जी बाजार में काम करने वाले 60 वर्षीय अबुल मियां ने इसका कारण पूछने पर कहा कि मुझे यह अच्छा लगता है। मेरा परिवार कहता है कि मैं इस रंग की दाढ़ी में युवा और खूबसूरत लगता हूं। वहीं 50 वर्षीय महबूब-उल बशर ने इस नए प्रयोग के बारे में कहा कि मैं दो महीने से अपनी दाढ़ी को इस नारंगी रंग में रंग रहा हूं, क्योंकि यह मुझे अच्छा लगता है। 
बांग्लादेश में नारंगी दाढ़ी की दीवानगी ऐसी है कि शायद ही कोई ऐसी गली मिले जहां आपको इस तरह की दाढ़ी रखने वाले लोग आपको नहीं मिलें। विशेषज्ञों की बातों पर गौर करें तो इसे मजहब से जुड़ा बताया जा रहा है। उनका कहना है कि रंगीन दाढ़ी रखकर लोग खुद को इस्लाम के अनुयायी पेश करने की कोशिश कर रहें हैं, क्योंकि बांग्लादेश में निवास करने वाले मुस्लिमों की संख्या लगभग 17 करोड़ है।
प्रसिद्ध फैशन मैगजीन कैनवास के पत्रकार दीदार-उल दीपू ने इस बारे में कहा कि बीते कुछ सालों में बुजुर्गों के बीच यह फैशन बन चुका है। इसका कारण उन्होंने आसानी से और कम खर्च में दुकानों पर मेहंदी की उपलब्धता को बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree