Home Omg Organisations Pledged To Help Is

जानिए किन-किन देशों से मदद मिलती है आतंकी संगठन IS को

Updated Fri, 22 Apr 2016 03:59 PM IST
विज्ञापन
cover-IS-helper
cover-IS-helper
विज्ञापन

विस्तार

कुख्यात आतंकी संगठन IS ‘जिहाद’ के नाम पर कई युवाओं और लोगों को गुमराह कर अपने खतरनाक इरादों के साथ जोडता है। अमेरिकी अखबार न्यू यार्क टाइम्स के मुताबिक, “इस्लामिक स्टेट के काले बादल पाकिस्तान पर भी मंडरा रहें है।” इराक और सीरिया के अलावा 9 देशों के करीब एक दर्जन उग्रवादी संगठनों ने IS को मदद करने की जिम्मा उठाया है। यह सीधे तौर पर IS को लड़ाके मुहैया कराने वाले हैं। इसे आप विदेश में IS के रिक्रूटमेंट के रुप में भी देख सकते हैं। देखते हैं कि किन देशों के संगठनों से IS के तार अंदर ही अंदर जुड़ रहें है: 1-pakतालिबान से अलग हुए छोटा से समूह जुन्दाल्लाह ने तेहरीक-ए-तालिबान के कुछ लड़ाकों के साथ मिलकर IS को सहायता देने का फैसला किया है। जुन्दाल्लाह के प्रवक्ता ने कहा है कि आईएस के लोग उनके लिए ‘भाईयों’ की तरह हैं और वो जो भी काम करेंगे वो उसका समर्थन करेंगे। इसके अलावा तालिबान के सीधे संबंध अल-कायदा के नेतृत्व से जुड़ते हैं, जो आईएस का समर्थक हैं। इसके अलावा कई पाकिस्तानी संगठन तेहरीक-ए-खिलाफत और जमात-अल-अहर्र भी IS को मदद दे रहें हैं। 2-egyptइस्लाम के नाम पर आतंक को शय मिस्र के सिनाई में काफी समय से मिल रही है। इसमें से सबसे प्रमुख है अंसर बीत अल- मकदिस, जिसमें करीब 1000 लड़ाके शामिल हैं। इस संगठन ने IS और बगदादी को समर्थन देने का फैसला किया है। इसके पीछे एक वजह यह भी है कि इस साझेदारी से उन्हें भी हथियार और पैसे मिलते रहेंगे, जिससे वो मिस्र पर काबू पा सकेंगे। इस संगठन ने वीडियो जारी कर मिस्र के लोगों को कहा है कि वो बगदादी का ‘हुक्म’ मानें। बगदादी भी अपने बयानों में इस संगठन का जिक्र कर चुका है। 3-algeriaपाकिस्तान की ही तरह, अल्जीरिया के ‘खलीफा’ समर्थक उग्र संगठन जुंद अल-खलीफा’ के तार अल-कायदा से जुड़ते हैं। लादेन और जवाहिरी जैसे खूंखार लोगों से इसका संपर्क था। अल कायदा के इस्लामिक मगरीब से अलग हुए इस संगठन ने आईएस से हाथ मिलाने का फैसला किया है। इस संगठन के सरगना खालिद अबु सुलेमानी ने कहा है कि इस अल कायदा इस्लामिक मगरीब अपने रास्ते से भटक गया है। अब वो बगदादी का हुक्म मानेंगे। इसके संदेश के बाद इस संगठन ने फ्रांस के एक नागरिक का गला काट दिया था। 4-libiyaनए और अज्ञात उग्रवादी संगठन ने लीबिया के तटीय शहर डेरना को अपने कब्जे में ले लिया। अपने आप को इस्लामिक यूथ शूरा काउंसिल कहने वाले इस संगठन मे IS से हाथ मिलाने के बाद कहा कि IS की खिलाफत वो लोग करते हैं जिनके आत्मा मर गई है या जो काफिर और कपटी हैं। आईवायएससी ने डेरना को IS की ‘चौकी’ घोषिक करते हुए इसका नाम विलायत डेरना कर दिया। यह IS की बड़ी चौकी बन गई है। 5-philippinesफिलीपींस में इस्लामिक कानून चाहने वाले संगठन अबु सैय्यफ ने IS के इरादों को अपने समर्थन दिया है। यू-ट्यूब पर जारी एक वीडियो में अबु सैय्यफ के सरगना इस्निलों हपीलों ने कहा है कि हम बगदादी को हुक्म को पूरे दिल और होश से मानेंगे। इस संगठन ने दो जर्मन महिलाओँ को किडनैप कर जर्मनी से 50 लाख डॉलर की फिरौती की मांग की और IS के खिलाफ कदम न उठाने की धमकी भी दी। 6-gaza-israelगाजा का अंसर बीत अल-मकदिस संगठन किसी से छुपा नहीं है। कहा जाता कि इसने इस साल इस्रायल में कुछ रॉकेट दागे थे। इस संगठन ने IS के साथ हाथ मिलाने के बाद अपना नाम बदल कर अल-दावला अल इस्लामिया कर लिया। 7-lebanonलेबनान का सुन्नी बालबेक ब्रिगेड एक सुन्नी उग्रवादी संगठन है, जो शिया कानून के खिलाफ है। यह कई दफा शिया समूहों के खिलाफ खूनी संघर्ष कर चुका है, जिसमें सबसे बड़ा नाम है हेजबुल्लाह का। इस संगठन ने ट्विटर पर बगदादी को मुस्लिमों को खलीफा बता कर उसको सहायता देने का एलान किया है। 8-indoseiaजेल में कैद जावा के संगठन अशोरत तौहीद के सरगना अबु बक्र बशीर ने जेल से ही आईएस का साथ देने की कसम खाई है। बशीर जिहादी ट्रेनिंग कैम्प चलाने के कारण 15 साल से जेल में हैं। इस संगठन ने खुद को जिमाह इस्लामिया से अलग किया है। बशीर से खफा उनके ही संगठन के कई लोग हैं। उसके खुद के बेटे ने उसका संगठन छोड़ दिया। 9-jordanजॉर्डन में आतंक को पनाह के देने के लिए IS ने खुद ही एक संगठन बनाया, जिससे वो वहां के युवाओं को जोड़ सके। इस समूह को नाम दिया ‘सन्स ऑफ द कॉल फॉर जेहाद’ अल कायदा को छोड़ कर हजारों युवा IS से यह कह कर जुड़े कि IS सहायता करना उनका पहला मकसद है। खैर, जो भी हो, लेकिन आतंक का कोई मजहब नहीं होता। इस्लाम के नाम पर हो या जिहाद के नाम पर या किसी भी अन्य नाम पर, आतंक के चेहरे बहुत है, लेकिन मजहब नहीं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree