Pakistani Man Plays Bollywood Song on Rabab: कहते हैं संगीत को टुकड़ों में नहीं बांटा जा सकता अब चाहे वो भाषा हो, जाती हो या फिर सरहद। इसी बात को सही साबित किया है पाकिस्तान के एक शख्स ने, जो किसी हरे-भरे पहाड़ी के बीच बैठकर बेहद मनमोहक इंस्ट्रूमेंट बजा रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह ये है कि एक पाकिस्तानी शख्स ने वादियों के बीच बैठकर बॉलीवुड सॉन्ग को बजाया। ये वीडियो इतना अच्छा है कि लोग इसे बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। जैसे ही ये शख्स वीडियो में इंस्ट्रूमेंट पर बॉलीवुड का सॉन्ग बजाता है, लोग इसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। आप भी इस वीडियो को देखने के बाद इसे बार-बार सुनना चाहेंगे। इस पाकिस्तानी शख्स ने न केवल पाकिस्तानियों का दिल जीत लिया है, बल्कि भारत में ये भी ये वीडियो धमाल मचा रही है, और लोगों के दिल को छू रही है।
पाकिस्तानी शख्स ने यूं बजाया इंस्ट्रूमेंट
दरअसलय, इस वीडियो में जो शख्स दिख रहा है वह संगीतकार सियाल खान हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोवरी टॉप में जंगलों और पहाड़ों के सुंदर दृश्य के सामने बैठे हुए हैं।
इस दौरान वह 2006 की फिल्म 'फना' (Fanaa) से 'मेरे हाथ में' (Mere Hath Mein) गाने की धुन बजा रहे हैं। बता दें इस फिल्म में आमिर खान और काजोल ने रबाब या रूबब (Rabab or Rubab) पर अभिनय किया था। सियाल इस गाने को इतनी खूबसूरती से बजा रहे हैं कि नेटिजन्स ने तारीफ के पुल बांध दिए हैं।
भारतीयों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन
इस वीडियो को सियाल में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट siyaltunes पर शेयर किया है। जो अब भारत में भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। ऐसे में एक इंस्टाग्राम यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'इस इंस्ट्रूमेंट की कितनी मधुर आवाज है।'
वहीं अन्य यूजर ने कहा, 'कितना प्यारा संगीत है। इसने मेरा पूरा मूड बदल दिया।' अब तक इस वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है और 3700 लाइक्स भी मिल चुके हैं। इसके अलावा सियाल का बैकग्राउंड भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है।
आगे पढ़ें
एक पाकिस्तानी शख्स ने वादियों के बीच बैठकर बॉलीवुड सॉन्ग को बजाया। ये वीडियो इतना अच्छा है कि लोग इसे बार बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं।