Home Omg Pandit Abhishek Gautam Paid Tribute To The Martyrs Tattooed The Names Of 631 Martyrs On The Body

शख्स ने शहीदों को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि, शरीर पर गुदवाए 600 से अधिक शहीदों के नाम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Tue, 05 Apr 2022 04:05 PM IST
विज्ञापन
शख्स ने शहीदों को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि
शख्स ने शहीदों को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि - फोटो : twitter/sandyahlawat89
विज्ञापन

विस्तार

आपने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के कई तरीके देखे होंगे। कई लोग श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प अर्पित करते हैं, तो कई लोग उनके तस्वीर के सामने दिये जलाते हैं। वहीं कई बार अपने गीतों और कविताओं के जरिए भी लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, लेकिन आज हम जिसके बारे में बात करने जा रहे हैं, वो जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक शख्स पर कुछ अलग ही तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि देने का भूत सवार है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि अभिषेक गौतम ने अपने शरीर में 600 से भी ज्यादा शहीदों के नाम गुदवाया हुआ है।

बताया जा रहा है कि अभिषेक गौतम मेरठ जिले के हापुड़ में रहने वाले इंटीरियर डिजाइनर हैं जिनका ये अनोखा कारनामा देखकर हर कोई हैरान है। अभिषेक गौतम ने खुद को चलता फिरता स्मारक बना लिया है। हालांकि, शख्स लोगों के बीच चर्चा का भी विषय बन गया है।

शरीर पर गुदवाए 631 शहीदों के नाम

अभिषेक गौतम इन दिनों बड़हरिया के रसूलपुर में इंटीरियर डिजाइनिंग का काम करते हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने शरीर पर कुल 631 शहीदों के नाम गुदवा रखे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक ने बताया है कि उनके शरीर पर छपे 631 शहीदों में से 559 नाम कारगिल के शहीद हुए जवानों के हैं। इतना ही नहीं जानकारी के अनुसार, उन्होंने अपने शरीर पर शहीदों के नाम के साथ-साथ चित्र, इंडिया गेट और शहीद स्मारक भी गुदवा रखा है।

नाम के साथ चित्र और स्मारक भी गुदवा लिये
लोग इनके शरीर को देखकर आश्चर्यचकित हो जाते हैं, क्योंकि जैसा अभिषेक ने किया ऐसा शायद ही कभी किसी ने देखा होगा। दरअसल, वह मार्च 2021 से सीवान में रह रहे हैं।

अभिषेक ये भी कहते हैं कि उनके शरीर पर कारगिल के शहीदों के नाम में शामिल छपरा स्थित एकमा के लांस नायक अरुण कुमार सिंह के परिवार से भी मिल चुके हैं। वह चाहते हैं कि एकमा में अरुण कुमार सिंह की एक प्रतिमा हो जिसके लिए वह अथक प्रयास में जुटे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree