अक्सर कई ऐसी अजीबो-गरीब खबरें आती हैं, जिन्हें सुनने के बाद उन पर यकीन नहीं होता। देश-दुनिया के किसी न किसी कोने में रोजाना ऐसी अजब-गजब घटनाएं जन्म लेती रहती हैं। इन दिनों ऐसी ही एक खबर हर तरफ खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह खबर अमेरिका के न्यू यॉर्क की है, जहां एक पैरेंट ने अपने ही बच्चे के साथ शादी करने की मांग की है।
यही नहीं इस शादी में किसी भी प्रकार की अड़चन न आए इसलिए उसने कोर्ट का भी रुख किया। याचिका दायर करते हुए पैरेंट ने कोर्ट से यह अपील की है कि उनकी शादी को कोर्ट कानूनी वैधता प्रदान करे। याचिका दायर करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि दो लोग चाहे पहले किसी भी संबंध में क्यों न रहें हों पर उनका मानना है कि इस शादी से वह अंतरंगता और आध्यात्मिकता का एक बड़ा स्तर पा सकते हैं।
कोर्ट ने अभी पैरेंट और बच्चे के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है। उनका लिंग, तस्वीर, उम्र, पता इसके बारे में अभी किसी को कुछ भी नहीं पता है। ये बात पूरी तरह से गोपनीय रखी गई है।
याचिकाकर्ता का मानना है कि उसके द्वारा ये जानकारी साझा किए जाने के बाद उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। उनका कहना है कि उनकी यह मांग समाज के बड़े तबके को पसंद नहीं आएगी। इस कारण उन पर इसका प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि न्यू यॉर्क के कानून के मुताबिक अगर आप किसी सगे संबंधी से सेक्सुअल संबंध बनाते हैं तो आपको 4 साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा सगे संबंधी से की गई शादियां कानूनन अमान्य हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि जब तक यह कानून है वह अपने बेटे/बेटी से शादी नहीं कर सकते। दोनों के बीच बायोलॉजिकली पैरंट और बच्चे का रिश्ता है। यह अजीबो गरीब खबर हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है।
आगे पढ़ें
इन दिनों एक खबर देश-दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। यह खबरअमेरिका के न्यू यॉर्क की है, जहां एक पैरंट ने अपने ही बच्चे के साथ शादी करने की मांग की है। यह मांग उसने कोर्ट मेंं याचिका दायर करने के बाद की है।