Home Omg Parrot Unique Friendship With Children Of A Nearby School Of Gwalior Sharda Balgram Forest

जंगल के तोते की स्कूल के बच्चों से हुई दोस्ती, रोजाना जाता है स्कूल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Sat, 02 Oct 2021 07:01 PM IST
विज्ञापन
Parrot and children friend
Parrot and children friend - फोटो : Twitter
विज्ञापन

विस्तार

इसान और जीव-जंतुओं के बीच लगाव के बहुत सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इंसान और पशु-पक्षियों के बीच बहुत पहले से ही लगाव रहा है। इसके चलते हमें अपने आसपास इंसान और पशु-पक्षियों के अनोखे रिश्तों के की किस्से देखने और सुनने को मिल जाते हैं। अगर बात की जाए पक्षियों की तो लोग अपने घर में कबूतर और तोता पालना खूब पसंद करते हैं। तोते लोगों के व्यवहारको का खूब समझते हैं और इंसानी भाषा की भी बाखूबी नकल उतारते हैं। तोते का बोलना हर किसी को पसंद होता है लेकिन इस समय सोशल मीडिया पर तोते और स्कूल के बच्चों के बीच का अनोखे रिश्तें की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तोते और स्कूली बच्चों की दोस्ती की अनोखी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तो चलिए जानते हैं इस अनोखी कहानी के बारे में।


स्कूल के बच्चों और तोते की ये अनोखी दोस्ती मध्य प्रदेश जिले की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक ये अनोखी दोस्ती मध्य प्रदेश के ग्वालियर की है। यहां के शारदा बालग्राम जंगल के तोते और वहां के स्कूली बच्चों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में से एक बच्चे विवेक ने बताया, वह (तोता) हर दिन आता है, जब हम अपने स्कूल के लिए निकलते हैं और हमारे कंधे या सिर पर बैठते हैं, हमारे साथ खेलते हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं और प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं।
 


वायरल हो रही तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि तोता कैसे बच्चों के सिर और कंधों पर बैठा हुआ है और बच्चे भी बहुत खुश नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ये तस्वीरें बहुत ही निराली और प्यारी हैं, तो वहीं कुछ इसे पिछले जन्म का नाता बता रहें हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree