Home Omg People Worshiped The Tree By Making It Ganpati Photos Going Viral On Social Media

लोगों ने पेड़ के गणपति बप्पा बनाकर की पूजा, यहां देखें वायरल तस्वीरें...

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: शशि सिंह Updated Sat, 11 Sep 2021 05:58 PM IST
विज्ञापन
Ganeshotsav
Ganeshotsav - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार

गणेश उत्सव की शुरुआत हो चुकी है और बप्पा घर-घर पधारें हुए हैं, ऐसे में हर तरफ गणपति बप्पा मोरया की धूम मची हुई है। लोग अपनी-अपनी तरह से विघ्नहर्ता भगवान गणेश को प्रसन्न करने में भी लगे हुए हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं और बहुत सारी वीडियो भी वायरल हो रही हैं। लोग ने भव्य तरीके से गणपति बप्पा का स्वागत किया है, इसी बीच एक अनोखे गणपति पूजन की तस्वीरें इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी ANI के द्वारा शेयर की गई हैं। भुवनेश्वर में लोगों ने गणेशोत्सव के लिए पेड़ को गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाकर हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना की।
 

तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक पेड़ पर बेहद ही सुंदर तरीके से गणपति बप्पा की आकृति बनाई गई है और दो बड़े सूपों (अनाज साफ करने का बांस से बना हुआ पात्र) से गणपति बप्पा के कान बनाए गए हैं। गणेशोत्सव मनाने के ये अनोखा तरीका लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस काम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने गणपति बप्पा की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भुवनेश्वर में 10 दिवसीय गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए लोगों के एक समूह ने भगवान गणेश के रूप में एक पेड़ की पूजा की।
 
 यहां देखें सभी तस्वीरें।
 
 
 

ये तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आ रही हैं और लोग इस तरह से गणेश उत्सव मनाने की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, एक समय था जब पश्चिमी लोग हमारी संस्कृति का मजाक बनाते थे।जैसे हम पेड़ों, जानवरों की पूजा करते हैं...हम प्रकृति को भगवान (सूर्य, चंद्रमा, पृथ्वी, पौधे और जानवर) के रूप में मानते हैं... भारतीय संस्कृति हमेशा से प्रकृति के साथ मिलती है..हमारे त्योहार, कैलेंडर सब कुछ प्रकृति के साथ परिवर्तन। अन्य यूजर्स भी इसी तरह प्रतिक्रिया दें रहे हैं। अब तक इन तस्वीरों को तीन हजार से अधिक लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है तो वहीं सैकड़ों लोग इसे रिट्वीट भी कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree