Home Omg Peru Restaurant Fined 44 Lakhs Because They Give Different Menu Card To Women Woman

रेस्त्रां ने दिया महिला को ऐसा मेनू कार्ड, अब देना पड़ेगा जुर्माना हार्ड

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Thu, 31 Oct 2019 02:08 PM IST
विज्ञापन
प्रतिकात्मक तस्वीर
प्रतिकात्मक तस्वीर - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

जब कभी कोई कपल किसी रेस्त्रां में जाते है तो बिल चाहे कितना भी आए, फटता तो लड़को के नाम ही है। रेस्टोरेंट वाले आजकल तो इसे मान्यता बना चुके है, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि रेस्टोरेंट वाले लड़को के लिए अलग और लड़कियों के अलग मेनू कार्ड बनाते है? अगर नहीं तो जान लीजिए पेरू के एक मशहूर रेस्त्रां में लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग मेनू कार्ड है।

इस रेस्त्रां का नाम 'ला रोजा नौटिका' है। यह पेरू की राजधानी लीमा में है और काफी महंगा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेस्त्रां आने वाले पुरुषों को नीले रंग का मेनू कार्ड दिया जाता था। जबकि महिलाओं को सुनहरे रंग का मेनू कार्ड दिया जाता था, जिसमें कीमत लिखी नहीं होती थी।
रेस्त्रां के मालिक का कहना है कि हमारे यहां आए लोगों को हम अच्छा माहौल देना चाहते हैं। अगर देखा जाए तो हमारा मेनू कार्ड असल में एक संदेश देता है कि आप सुकून से अपने इस खास पल और जायके का आनंद लीजिए और पैसे की चिंता मत कीजिए। हालांकि पेरू प्रशासन ने इसे बेतुका तर्क मानकर इसे भेदभाव की श्रेणी में रखा और जुर्माना लगाया।
इस मामले पर सुनवाई करते हुए नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर द डिफेंस ऑफ फ्री कंपीटिशन एंड प्रोटेक्शन ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी ने तर्क को खारिज कर दिया। सुनवाई के बाद फैसला लिया गया कि महिलाओं को पुरुषों के बराबर हक और सम्मान मिलना चाहिए।
रेस्त्रां पर ना सिर्फ 62 हजार डॉलर यानी 43.96 लाख का जुर्माना लगाया गया है, बल्कि उसे तत्काल प्रभाव से इस मेनू कार्ड को हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं। रेस्त्रां से यह भी कहा गया है कि वह अपने डाइन एरिया में यह पोस्टर लगाए जिस पर लिखा हो- भेदभाव को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree