Trending News in Hindi: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं। शादी के सीजन में इंटरनेट पर शादी के वीडियो खूब देखने को मिलते हैं। कई वीडियो इतने खूबसूरत होते हैं जिन्हें बार-बार देखने का मन करता है जबकि कई इतने मजेदार होते हैं कि देखने के बाद लोग लोटपोट हो जाते हैं। अब इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे।
दरअसल एक फोटोग्राफर ने शादी में सबसे सामने कुछ ऐसा किया है कि यकीन कर पाना मुश्किल है। अब इस फोटोग्राफर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटोग्राफर की इस शरारत को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि फोटोग्राफर फोटो खींचने के बहाने चोरी कर रहा है। हालांकि उसे चोरी करने में सफलता नहीं मिलती है और पकड़ जाता है। आइए जानते हैं कि पकड़े जाने के बार फिर क्या होता है।
वीडियो में दिख रहा है कि फोटोग्राफर पहले फोटो खींचने की एक्टिंग कर रहा होता है। फिर वह धीरे-धीरे पूजा की थाली के पास पहुंच जाता है। वह थाली के पास जैसे ही पहुंचता है और पैसा उठा लेता है। इसके बाद वहां से चल देता है। लेकिन दुल्हन पूजा की थाली से पैसे चुराते उसे देख लेती है और हंसने लगती है।
दुल्हन और फोटग्राफर को ऐसे करते हुए देखने के बाद शादी में मौजूद लोगों को फोटोग्राफर की शैतानी पता चल जाती है। यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर शेयर कर रहे हैं।
यहां देखें वीडियो...
इस वीडियो को लोग इतना पसंद कर रहे हैं अब तक इस पर 85 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इसके साथ ही 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। इंटरनेट यूजर्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @crafty_chandu नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
आगे पढ़ें
एक फोटोग्राफर ने शादी में सबसे सामने कुछ ऐसा किया है कि यकीन कर पाना मुश्किल है। अब इस फोटोग्राफर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फोटोग्राफर की इस शरारत को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं।