Home Omg Picture Of A Tiger Eating Green Grass Went Viral On Social Media People Were Stunned To See It

घास खाते हुए बाघ की फोटो वायरल, लोग बोले 'सावन का असर'

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Thu, 19 Aug 2021 03:07 PM IST
विज्ञापन
Tiger
Tiger - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार

जब बाघ या इस प्रजाति का कोई भी पशु जंगल से गुजरता है तो हर जीव उससे दूर रहने में ही अपनी भलाई समझता है क्योंकि बाघ बहुत ही बेरहमी से अपने शिकार को मारता है और उसके पंजों की पकड़ में अगर कोई आ जाए तो उसका बचना लगभग नामुमकिन है लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि बाघ घास खाते हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा, क्योंकि आपने भी अब तक बाघ के शिकार करने के किस्से ही सुने और देखें होंगे। बचपन से भी हम यही सुनते आए हैं कि बाघ एक मांसाहारी जानवर है और ये सच भी है, इसलिए इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बाघ की तस्वीर को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, क्योंकि इसमें बाघ जंगल में हरी घास खाते हुए नजर आ रहा है लेकिन शायद आपको पता न हो कि कुछ परिस्थितियों में बाघ भी घास खाते हैं। फिलहाल जैसे ही घास खाते हुए बाघ की तस्वीर पोस्ट की गई लोगों ने इसपर अपनी अपनी-अपनी तरह से प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी।

इस तस्वीर को आईएफएस ऑफिसर प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसी के साथ उन्होंने इस बारे में जानकारी देते हुए कैप्शन भी लिखा है कि, बाघ कभी भी घास नहीं खाता, सिवाए, 'जब उसके पेट में कोई दिक्कत होती है। इसके बाद उन्होंने इस बात को पूरा करते हुए अगले ट्वीट में लिखा, 'हर तरह की कैट्स, छोटी और बड़ी कैट्स कई बार घास खाते हैं, जिससे कि उनका पाचन तंत्र ठीक रहता है। फिलहाल सोशल मीडिया पर ऐसी कोई तस्वीर आए तो लोग अपनी तरह से इसपर ज्ञान देते हैं। जहां ज्यादातर लोगों ने कहा, उन्हें पता ही नहीं था कि बाघ भी घास खाता है तो वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा कि हां जब मांसाहारी जानवरों के पेट में गड़बड़ होती है तो वे घास खाते हैं। इसके अलावा लोगों ने इस पर बहुत मजेदार कमेंट्स भी किए। एक यूजर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, यहां देखें पोस्ट।
 
 

आईएफएस प्रवीन कासवान कई रोचक तस्वीरें और जानकारियां शेयर करते रहते हैं। इस तस्वीर को शेयर किए जाने के बाद चार हजार से भी ज्यादा लोगों द्वारा इसे लाइक किया जा चुका है। तो वहीं लोग इसे जमकर रिट्वीट भी कर रहे हैं।
 
 
 
 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree