Home Omg Pm Modi Reaction On Korean Embassy Staff Dance Cover On Naatu Naatu Song

PM Modi Tweet: 'नाटू नाटू' गाने पर कोरिया एंबेसी के स्टाॅफ ने लगाए गजब के ठुमके, पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Sun, 26 Feb 2023 11:30 PM IST
सार

हाल ही में कोरियाई दूतावास के द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कर्मचारियों को सूपर हिट गाने ' नाटू-नाटू' पर धमाकेदार डांस करते देखा जा रहा है। वहीं इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

विज्ञापन
दक्षिण कोरियाई एंबेसी के कर्मचारियों ने नातू नातू गाने पर किया डांस
दक्षिण कोरियाई एंबेसी के कर्मचारियों ने नातू नातू गाने पर किया डांस - फोटो : Twitter/@RokEmbIndia
विज्ञापन

विस्तार

korean embassy staff dance on naatu naatu song: सुपरहिट फिल्म 'आरआरआर' के गाने 'नाटू-नाटू' ने न केवल देश के लोगों को अपना दीवाना बनाया है बल्कि दुनियाभर में इस गाने का जलवा देखने को मिल रहा है। इस गाने को ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपने-अपने मूव्स दिखाते नजर आते हैं, जो लोगों को खूब पसंद भी आते हैं। इसी बीच इंटरनेट पर एक कमाल का वीडियो सामने आया है, जिसमें दक्षिण कोरियाई दूतावास के कर्मचारियों ने इस गाने पर धमाकेदार डांस किया है। खास बात यह है कि इस वीडियो पर पीएम मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

हाल ही में कोरियाई दूतावास के द्वारा ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कर्मचारी सूपर हिट गाने 'नाटू-नाटू' पर धमाकेदार डांस करते देखे जा रहे हैं। वहीं इस वीडियो पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

देखें वीडियो-
 

राजदूत के साथ स्टाफ ने किया डांस
वीडियो को दूतावास के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है 'क्या आप नाटू को जानते हैं? हमें आपके साथ कोरियाई दूतावास के नाटू-नाटू डांस कवर को साझा करते हुए खुशी हो रही है। दूतावास के कर्मचारियों के साथ कोरियाई राजदूत चांग जे-बोक को देखें !!' वीडियो शनिवार को शेयर किया गया था, जिसके बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'जीवंत और मनमोहक टीम प्रयास'। वीडियो इतना जबरदस्त है कि पीएम मोदी भी इसके मुरीद हो गए और उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए टीम की तारीफ भी की। ऐसे में वीडियो और भी तेजी से वायरल होने लगा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।  

नाटू-नाटू ने पूरी दुनिया में मचाई धूम
इससे पहले 'नाटू-नाटू' गाने को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिलने पर भी पीएम मोदी ने बधाई दी थी। वहीं अब दक्षिण कोरियन दूतावास के स्टाफ के डांस स्किल्स को देखकर लोग इनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree