Home Omg Pm Modi Speech On Chhota Parivar From Lal Qila

न कोई चम्मच न कोई अंधभक्त, पीएम मोदी ने बताया कौन है सच्चा देशभक्त

Asif Iqbal
Updated Thu, 15 Aug 2019 01:05 PM IST
विज्ञापन
concept pic
concept pic - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

देशभक्ति की परिभाषा क्या है ये सवाल कही न कहीं से कानों में टकरा जाता है। बात-बात में देशभक्ति की परिभाषा समझायी जाने लगती है। सोशल मीडिया से लेकर दुकानों के नुक्कड़ तक देशभक्ति का सर्टिफिकेट मुफ्त में बांटने वाले बैठे मिल जाएंगे। वैसे इनके पास कोई दस्तावेज नहीं होता पर आरोप-प्रत्यारोप से देशद्रोही का तमगा पहना देते हैं। 
पीएम की तारीफ करो तो अंधभक्त और अगर विरोध करो तो विपक्ष के चम्मच। अब तो आदमी खुद ही नहीं समझ पा रहा कि वो है क्या। ऐसा क्या करना होगा कि वो भी देशभक्तों की पंक्ति में फुरसत से खड़ा हो जाए। तो ऐसे लोगों की समस्या का समाधान हमारे पीएम ने कर दिया है।  स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंख्या बढ़ोतरी को लेकर कहा कि देश के लोग अगर परिवार को सीमित करने में सफल होते है तो यह देश का भला करने जैसा होगा। देश का जागरूक वर्ग बच्चों के भविष्य के लिए सोचता है। 
छोटे परिवार को प्रधानमंत्री ने देशभक्ति के साथ जोड़ते हुए कहा कि छोट परिवार रखने वाले सच्चे देश भक्त की तरह है। छोटा परिवार रखने वालों से सीखने की जरूरत हैं। आबादी को शिक्षित और स्वस्थ रखना जरूरी हैं। सीमित परिवार से खुद के साथ देश का भी भला भी होगा। जनसंख्या को लेकर सामाजिक भूमिका की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आबादी समृद्ध हो, शिक्षित हो तो देश को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह लोगों ने स्वच्छता के लिए अभियान चलाया, अब समय आ गया है कि पानी को बचाने के लिए भी कुछ ऐसा ही किया जाए। पानी को बचाने के लिए हमें 4 गुना रफ्तार से काम करना होगा। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग इस विषय पर आगे कदम बढ़ा चुके हैं और सीमित परिवार के फायदे को लोगों को समझा रहे हैं उन्हें आज सम्मानित करने की जरूरत है। छोटा परिवार रखने वाले देशभक्त की तरह हैं। घर में किसी भी बच्चे के आने से पहले सोचें कि क्या हम उसके लिए तैयार हैं, उसकी जरूरतों को पूरा करने के लिए हम तैयार हैं।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree