Home Omg Pm Narendra Modi Removed Chowkidar Word From His Twitter

नरेंद्र मोदी ने छोड़ी चौकीदारी, अब प्रधानमंत्री बनकर करेंगे देश की सेवा

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: सोनू शर्मा Updated Thu, 23 May 2019 07:05 PM IST
विज्ञापन
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगाया था, तब से लोगों के अंदर देशभक्ति का जुनून कुछ ज्यादा ही बढ़ गया था। लेकिन अब खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ही अपने नाम के आगे से 'चौकीदार' शब्द हटा दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'भारत के लोग चौकीदार बन गए और राष्ट्र की महान सेवा की। चौकीदार भारत को जातिवाद, सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार की बुराईयों से बचाने के लिए एक शक्तिशाली प्रतीक बन गया है।'



प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया है और लिखा है, 'अब, चौकीदार के भाव को अगले स्तर पर ले जाने का समय आ गया है। इस भावना को हर पल जिंदा रखें और भारत की प्रगति के लिए काम करते रहें। 'चौकीदार' शब्द मेरे ट्विटर अकाउंट से जा रहा है, लेकिन यह मेरा एक अभिन्न अंग रहेगा। मैं आप सभी से भी ऐसा ही करने का आग्रह करता हूं!'



बता दें कि इसी चौकीदार शब्द को कांग्रेस ने चुनाव में भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल किया था, लेकिन भाजपा और नरेंद्र मोदी ने अपने-अपने नाम के आगे चौकीदार शब्द लगाते हुए इस प्रहार को अपनी ढाल बना लिया था।

अब सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी ने चौकीदारी छोड़ दी है। अब वो प्रधानमंत्री बनकर देश की सेवा करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree