Home Omg Poison Garden In Northumberland Is The Worlds Deadliest Garden Plants Inside This Garden Can Kill Anyone

इस खूबसूरती में छिपी है मौत, बगीचे में लगे पेड़ पौधे ले सकते हैं आपकी जान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Sat, 10 Jul 2021 06:20 PM IST
विज्ञापन
Garden
Garden - फोटो : pinterest
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में कई ऐसी जगह और चीजें है जो आपको हैरान कर देती हैं, क्या आप सोच सकते हैं कि सिर्फ किसी बगीचे में लगे पेड़ पौधो से आपकी जान के लिए खतरा हो सकता है। बगीचे में जाकर टहलना वहां के फूलों को निहारना उनकी सुगंध लेना किसे पंसद नहीं होता है लेकिन दुनिया में एक ऐसा बगीचा भी है जिसकी खूबसूरती आपकी जान की दुश्मन बन सकती है। इसे दुनिया के सबसे घातक गार्डन माना जाता है। यहां पर जाना किसी के लिए भी मौत का कारण बन सकता है। नॉर्थम्बरलैंड में द अलनविक गार्डन बना हुआ है इसी के एक छोटे हिस्से में पॉइज़न गार्डन भी बना हुआ है। यहां पर लगे पेड़-पौधे बहुत ही जहरीले और नशीले हैं। बताया जाता है कि कुछ पर्यटक यहां घूमते समय बेहोश हो गए थे। बगीचे में घूमने के लिए एक गाइड का साथ में होना बहत ही जरुरी है।

आपको बता दें कि इस जहरीले बगीचे बड़े-बड़े लोहे के गेटों से बंद किया गया है और चेतावनी के लिए वहां खतरे के निशान भी बनाए गए हैं। जिनपर 'ये पौधे जानलेवा हैं' लिखा गया है। यहां पर लगे पौधों में भले ही सुंदर फूल लगे हो लेकिन ये बेहद जहरीले हो सकते हैं, इसलिए यहां पर किसी भी पौधे को छूना-सूंघना या फलों के चखना मना है।

गार्डन में मौजूद हैं जहरीले और नशीले पौधे
जानकारी के मुताबिक इस बगीचे में कि लगभग 100 'विषैले और नशीले' पौधे हैं। इन पौधों के फलों से लेकर पत्तियों यहां तक की टहनियों में भी जहर है। यहां पर लगे कई पौधे साइनाइड का उत्पादन करते हैं। वहीं विशाल हॉगवीड फोटोटॉक्सिक भी हैं, इसका मतलब होता है कि त्वचा को जला देगा। इससे आपकी त्वचा पर ऐसे फफोले बन जाएंगे जो सालों तक ठीक नहीं होंगे।

मालियों के द्वारा इन पौधों की भी की जाती है देखभाल 
जानकारी के अनुसार जिस तरह बाकी सभी उद्यानों के लिए माली होता है उसी तरह पॉइज़न गार्डन की देखभाल के लिए भी कर्मचारी लगे हुए हैं, ये माली हजमत सूट पहनकर इन पौधों की देखभाल करते हैं ताकि सुरक्षित रह सकें। आपको बता दें कि इस गार्डन को बनाना डचेस ऑफ नॉर्थम्बरलैंड के दिमाग की उपज था, यह जड़ी-बूटियों के बगीचे की जगह जहरीला बगीचा बन गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree