Home Omg Poster War Between Bjp And Aap Delhi Aap Targets Bjp On Cms Face

दिल्ली में आप ने सुलझाई भाजपा के मुख्यमंत्रियों की गुत्थी, पोस्टर में नाम के साथ कसा तंज

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Fri, 03 Jan 2020 11:16 AM IST
विज्ञापन
aap wishes bjp cm candidate
aap wishes bjp cm candidate - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है। पार्टीयां अपनी-अपनी कमर कसकर चुनावी मैदान में तैयार है। इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की अपनी मुहिम तेज कर दी है। जिस पोस्टर के लिए केजरीवाल सरकार को भाजपा ने धेरने की कोशिश की थी अब आप ने उसी पोस्टर को अपना हथियार बनाते हुए भाजपा पर निशाना साधा है।

दिल्ली बीजेपी में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर तस्वीर साफ नहीं है। अब इसी को लेकर आम आदमी पार्टी ने पोस्टर के ज़रिए बीजेपी पर निशाना साधा है। आप ने भाजपा के सात नेताओं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर भी लगाए गए हैं। हालांकि इसके साथ ही आप ने सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा।
दरअसल, दिल्ली चुनाव के लिए ताल ठोंक रही आप की मंशा है कि भाजपा अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित कर दे। आप मानकर चल रही है कि ऐसा होने पर उनके लिए चुनाव लड़ना रणनीतिक तौर पर आसान हो सकता है। 2015 के चुनाव में भाजपा की तरफ से किरण बेदी के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने से आप को फायदा हुआ था। अरविंद केजरीवाल के चेहरे के सामने उनका अभियान रंग नहीं ला सका था।
इसी रणनीति के तहत आप इस बार भी भाजपा पर मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बना रही है। बीच-बीच में आप के वरिष्ठ नेताओं की तरफ से कभी सांसद विजय गोयल तो कभी प्रवेश वर्मा व विजेंद्र गुप्ता का नाम उछाला जाता है। इसी कड़ी में नए साल की शुभकामना संदेश जारी करते वक्त आप ने सात नेताओं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की बधाई दी है।
बृहस्पतिवार को इसके लिए अलग-अलग इलाकों में आप ने पोस्टर लगाए हैं। इसमें लिखा है कि भाजपा के सातों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को नए साल की बधाई। इसमें मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजय गोयल, डॉ हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं। पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई तस्वीर के साथ पूछा गया है कि सवाल यह है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कौन लड़ेगा?
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree