Home Omg Pregnant Twin Sisters Give Birth To Identical Babies At The Same Time And In The Same Hospital

अजब गजब: एक साथ प्रेग्नेंट हुईं जुड़वा बहने एक साथ बनीं मां, एक जैसे बच्चों को दिया जन्म

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 16 May 2022 01:24 PM IST
विज्ञापन
एक साथ प्रेग्नेंट हुईं जुड़वा बहने एक साथ बनीं मां
एक साथ प्रेग्नेंट हुईं जुड़वा बहने एक साथ बनीं मां - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

आपने कई बार ये बात सुनी होगी कि जुड़वा भाई या बहनों के साथ अक्सर एक जैसी घटनाएं होती हैं। यदि कोई एक बीमार है, तो हो सकता है कि दूसरा भी बीमार हो जाए। दोनों में काफी समानताएं होती हैं, लेकिन आज हम आपको जिनके बारे में बताने जा रहे हैं, उनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इन दिनों जुड़वा बहनों के एकसाथ मां बनने की कहानी खूब चर्चा में है। इसे लोग कुदरत का करिश्मा ही कह रहे हैं। 

दोनों बहन सुर्खियों में
जुड़वा बहनों ने एक ही अस्पताल में, एक ही दिन अपने अपने बच्चे को जन्म दिया। इससे भी दिलचस्प बात ये है कि उन दोनों के बच्चों में भी काफी समानताएं देखने को मिल रही हैं। दोनों के बच्चों की लंबाई और वजन एक जैसे ही हैं। दरअसल, अमेरिका में रहने वाली इन जुड़वा बहनों का नाम जिल जस्टिनियानी और एरिन चेप्लाक है। बच्चों में तमाम समानताएं देखकर हर कोई हैरान है। 

जिल और एरिन को 5 मई को एक साथ एक ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल में उन्होंने कुछ ही घंटों के अंतर में बच्चों को जन्म दिया। जिल और एरिन दोनों ने लड़कों को जन्म दिया, जिनकी लंबाई और वजन एक जैसे हैं।

बच्चे और मां हैं बिल्कुल स्वस्थ 
जिल ने शाम 6:39 बजे अपने बेटे ओलिवर को जन्म दिया, जबकि इसके ठीक पांच घंटे बाद रात 11:31 बजे एरिन ने अपने बेटे साइलस को जन्म दिया। खुशी की बात ये है कि बच्चे और मां बिल्कुल स्वस्थ थे।

जिल और एरिन दोनों ने एक साथ प्रेगनेंसी प्लान की थी. लेकिन उन्हें क्या पता था वो मां भी एक ही दिन बनेंगी। प्रेग्नेंसी के समय दोनों बहनें अलग-अलग शहरों में थीं। वहीं डिलीवरी से कुछ समय पहले वो साथ रहने लगी थीं। 

एक-दूसरे का किया पूरा सहयोग 
जिल का कहना है कि प्रेग्नेंसी के हर चरण में हमने एक-दूसरे का पूरा सहयोग किया था। इसके अलावा दोनों के पतियों ने भी उनकी बहुत मदद की। दरअसल, जिल और एरिन दोनों ही वर्किंग हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree