सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई के पास कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यह हादसा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक कांस्टेबल की सर्तकता की वजह से बचा। इस कांस्टेबल ने एक गर्भवती महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचा लिया। यह घटना सोमावर की है और यह सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है।
दरअसल महिला कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश कर रही थी और इसी दौरान वह नीचे गिर गई। आरपीएफ कांस्टेबल इतना सतर्कता नहीं दिखाता, तो महिला की जान बचनी मुश्किल थी। महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में गिरने ही वाली थी कि कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक 21 साल की वंदना आठ महीने की गर्भवती है और वह अपने पति और बच्चे के साथ कल्याण से गोरखपुर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए आई थी।
गलती से पति, पत्नी और बच्चा किसी दूसरी ट्रेन में चढ़ गए और जब तक उनको इस बात की जानकारी हुई तब तक ट्रेन तेज हो गई। गर्भवती वंदना ट्रेन से उतरने की कोशिश करती है और उसका बैलेंस बिगड़ जाता है जिसके बाद वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर पड़ती है। उसको गिरता हुए देख आरपीएफ के कांस्टेबल एसआर खांडेकर ने बचाने के लिए दौड़ लगा दी।
मुंबई में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार की तरफ से इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि वह चलती हुई ट्रेनों में ना चढ़ें और ना ही उतरने की कोशिश करें।
उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया है कि आरपीएफ कांस्टेबल एसआर खांडेकर ने इस गर्भवती महिला की जान बचाई है। महिला का ट्रेन से उतरने की कोशिश करने के दौरान पैर फिसल गया।
देखें वीडियो...
आगे पढ़ें
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। मुंबई के पास कल्याण रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।