Home Omg Quit Smoking 40 Thousand Rupees Will Be Available For Quitting Smoking In Britain

Quit Smoking: इस शहर में स्मोकिंग छोड़ने पर मिलेंगे 40 हजार रुपये, लागू होगी ये खास स्कीम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Mon, 06 Jun 2022 04:17 PM IST
विज्ञापन
smooking
smooking - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

Quit Smoking: बीते काफी समय से स्मोकिंग रेट लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें किसी भी तरह की कमी नहीं देखी जा रही है। ऐसे में स्मोकिंग रेट को घटाने के लिए एक शहर में पायलट काउंसिल स्कीम का प्रस्ताव लाया गया है, जिसके तहत स्मोकिंग छोड़ने वाले शख्स को करीब 20 हजार रुपये कैश देने का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं खास बात ये है कि प्रेग्नेंट महिलाओं को इस स्कीम के तहत दोगुने पैसे दिए जा रहे हैं। दरअसल, ये स्कीम ब्रिटेन के एक शहर में लाई जा रही है, जिसके पीछे वजह ये है कि बीते कुछ समय से वहां स्मोकिंग रेट नहीं घट रही है। ऐसे में स्मोकिंग के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन में ये कदम उठाया गया है, जिसमें प्रेग्नेंट महिलाओं को भी शामिल किया गया है। इस प्लान के मुताबिक, वहां स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों को लगभग 20 हजार रुपये और प्रेग्नेंट महिलाओं के स्मोकिंग छोड़ने पर करीब 40 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

यदि ये स्कीम कारगर साबित हो जाती है, तो इसे देश के अन्य हिस्सों में भी लागू किया जा सकता है। खास बात ये है कि स्मोकिंग छोड़ने का दावा करने वाले शख्स को एक टेस्ट से होकर गुजरना होगा। स्मोकिंग छोड़ने के दावे को सही साबित करने के लिए लोगों को एक्सहेल्ड कार्बन मोनोऑक्साइड टेस्ट्स (exhaled carbon monoxide tests) देने होंगे।

दावा सही साबित होने पर स्मोकिंग छोड़ने वाले लोगों को 20 हजार, जबकि प्रेग्नेंट महिलाओं को 40 हजार रुपये इंस्टॉलमेंट में दिए जाएंगे। चेशायर ईस्ट काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि फाइनेंशियल इंसेंटिव स्कीम्स ऐसे लोगों के लिए काफी कारगर है।

रिपोर्ट की माने तो, एक दिन में 20 बार स्मोक करने वाले लोगों की बात करें, तो ये लोग स्मोकिंग पर सलाना 4.4 लाख रुपये तक खर्च करते हैं। साथ ही 70 फीसदी लंग कैंसर के मामले स्मोकिंग की ही वजह से होते हैं। 

इसके अलावा स्मोकिंग की वजह से कई भी बीमारियां होती हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस स्कीम के लिए करीब 1 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। जुलाई में एक कमेटी द्वारा इस स्कीम को काउंसिल के सामने पेश करने की बात कही जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree