Home Omg R P Flip Amazing Ship Which Can Turn 90 Degree In Sea

दुनिया का सबसे अनोखा जहाज़, 90 डिग्री तक हो जाता है समुद्र में सीधा खड़ा

Rahul Ashiwal/Firkee.in Updated Fri, 20 Jan 2017 02:07 PM IST
विज्ञापन
6155849002_79301fdc46_b
6155849002_79301fdc46_b
विज्ञापन

विस्तार

आपने टाइटेनिक और दुनिया के सबसे बड़े क्रूज जहाज़ 'हार्मनी ऑफ द सीज़' के बारे में तो सुना ही होगा जो अपनी विशालता और खूबसूरती के लिए विश्वभर में मशहूर हैं, लेकिन एक जहाज़ ऐसा भी है, जो इनके जितना विशाल तो नहीं, लेकिन अपनी एक अनोखी खासियत के चलते दुनियाभर में अपना एक अलग ही स्थान रखता है। यह है यूएस नेवी का सबसे पुराना और सबसे अजीब रिसर्च व्हीकल। नाम है RP-FLIP( RP-रिसर्च प्लैटफॉर्म, FLIP-फ्लोटिंग इंस्ट्रुमेंट प्लैटफॉर्म)। इसकी खूबियां जान आप हैरान हो जाएंगे।

पानी में हो जाता है 90 डिग्री तक सीधा खड़ाmpl-news-siocomm_A_FLIP-May-09-044_2-(1)

355 फीट लंबा चम्मच के आकार के जैसा दिखने वाला फ्लिप दुनिया का इकलौता ऐसा जहाज़ है, जो वर्टिकली और हॉरिजॉन्टली ऑपरेट हो सकता है। मात्र 28 मिनट में यह अपनी ट्रांसफॉर्मेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेता है। इसके हैंडल में 700 टन पानी और क्रैडल में एयर पंप की जाती है और यह समुद्र में एकदम सीधा खड़ा हो जाता है।

रिसर्च के उद्देश्य से बनाया गयाRP_FLIP_towed_to_sea_(120630-N-PO203-038)

इस जहाज़ को 1962 में वेव हाइट, अकाउस्टिक सिग्नल्स, वाटर टेंपरेचर पर डाटा और रिसर्च के उद्देश्य से साइंटिस्ट डॉ फ्रेड फिशर और डॉ फ्रेड स्पाइस ने इसे बनाया था। ऑपरेशन के लिए वर्टिकल पोजिशन में बदलने के कुछ सेकंड में ही यह स्टेबल हो जाता है।

300 फीट चला जाता है पानी के अंदरUSA-Navys-Floating-Research-Platform-RP-Flip-Celebrates-50th-Year-of-Service

सीधा खड़ा होने पर पानी के बाहर इसकी लम्बाई 55 फीट रह जाती है और 300 फीट यह पानी के अंदर चला जाता है। यहां तक की 30 फीट ऊंची लहरों का भी इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। फ्लिपिंग प्रक्रिया के दौरान क्रू के सभी सदस्य एक्स्टरनल डेक पर होते हैं। ट्रांसफर्मेशन के बाद दीवारें फर्श और फर्श दीवारें बन जाती हैं।

सभी चीज़ें डबल हैं इसमेंRP-FLIP-каюта-2दरअसल इस जहाज़ के सभी कमरों में दो दरवाजे हैं ताकि ट्रांसफर्मेशन के पहले और बाद में काम आ सकें। शिप पर हर वक्त 16 लोगों का क्रु मौजूद रहता है। शिप के इंचार्ज टॉम गोल्फिनो पिछले 17 वर्षों से जहाज़ पर ही रह रहे हैं। इस शिप के कमरों में हर चीज़ डबल होती है बेड, गेट, सिंक, बेसिन सब डबल होते हैं ताकि हर स्थिति में एक चीज़ काम आ सके।

1995 में ही हुआ था इसका मेकओवर0_8fc1f_60668898_orig

आपको बता दें कि इस जहाज़ की फंडिग यूएस ऑफिस नेवल रिसर्च,मरीन फ़िज़िकल लैब ऑफ स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी करते हैं। अब तक इस जहाज़ से 300 से ज्यादा ऑपरेशन सफल हुए हैं। 1995 में 20 लाख डॉलर से इसका मैकओवर किया और इसे मिला नया रूप। अभी इसकी लोकेशन कैलिफोर्निया में है। flip-ship-10[4]_thumb[1]
Photo Credit:talusha.3bb.ru

Credit:Amusing Planet  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree