Home Omg Rajasthan Woman Constable Did Not Get Leave For Marriage Occasion Due To This Her Haldi Ceremony Held At Police Station

महिला कांस्टेबल की थाने में हुई हल्दी की रस्म, मंगल गीत गाकर लगाई गई हल्दी, देखिए तस्वीरें

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sat, 24 Apr 2021 10:50 AM IST
विज्ञापन
पुलिस स्टेशन में हल्दी रस्म
पुलिस स्टेशन में हल्दी रस्म - फोटो : twitter/@ANI
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना वायरस के प्रभाव में देश-दुनिया से कई अजीबोगरीब घटनाएं सामने निकल कर आ रहीं हैं। भारत के भीतर कई जगहों पर लॉकडाउन लगा हुआ है। इस कारण पुलिस को पहले के मुकाबले ज्यादा काम करना पड़ रहा है। इस क्रम में एक अनोखी घटना राजस्थान के डूंगरपुर पुलिस थाने से सामने निकल कर आई है। यहां पर डूंगरपुर कोतवाली में ड्यूटी कर रही महिला पुलिस कांस्टेबल की हल्दी रस्म को पुलिस स्टेशन के भीतर ही मनाया गया। इस महिला पुलिस कांस्टेबल का नाम आशा है। 
 
राजस्थान में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव की वजह से कई जगहों पर लॉकडाउन लगाया गया है। इस कारण इस महिला कांस्टेबल को उसकी शादी से पहले होने वाली हल्दी रस्म के लिए छुट्टी नहीं मिली थी। इसके चलते महिला कांस्टेबल को अपनी हल्दी रस्म पुलिस थाने के भीतर ही मनानी पड़ी।
 
इस अनोखी घटना की जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने ट्वीट करके दी। न्यूज एजेंसी के मुताबिक आशा नामक इस महिला पुलिस कांस्टेबल की शादी जल्दी ही होने वाली है। विवाह से पूर्व इनकी हल्दी रस्म होने वाली थी। वहीं दूसरी तरफ राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते इन्हें छुट्टी नहीं मिल सकी। इस कारण उनकी हल्दी रस्म को पुलिस थाने के भीतर ही निभाना पड़ा। 
 
इस दौरान थाने में तैनात उनकी साथी महिला कांस्टेबलों ने उन्हें हल्दी लगाई। उन्होंने मंगल गीत गाने के साथ-साथ बाकी रस्मों को निभाया। आशा ने बताया कि उनकी शादी पिछले साल मई के महीने में होने वाली थी। कोरोना के चलते देश में लगे लॉकडाउन से उनकी शादी टल गई। अब यह इस महीने 30 अप्रैल को होगी। 
 
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि आशा एक जगह बैठी हुई हैं। वहीं थाने की बाकी महिला पुलिस कांस्टेबल मंगल गीत गाकर उन्हें हल्दी लगा रहीं हैं। हल्दी रस्म की यह अनोखी घटना काफी सुर्खियां बटोर रही है। सोशल मीडिया पर यह घटना काफी तेजी से वायरल हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आशा को उनकी शादी के लिए छुट्टी मिल चुकी है।

देखिए तस्वीरें
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree