Home›Omg›
Raksha Bandhan 2022 Brother Prepared The List Of Gifts Before Rakhi Settled 6 Sisters In 80 Rupees Only
Raksha Bandhan 2022: राखी से पहले भाई ने तैयार की लिस्ट, 80 रुपये में ही निपटा दी 6 बहनें
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Thu, 11 Aug 2022 10:55 AM IST
rakhi
- फोटो : istock, instagram/be_harami
विस्तार
Raksha Bandhan 2022: भाई बहन का रिश्ता दुनिया के सबसे अनमोल रिश्तों में से एक है। हर साल भाई बहन को राखी के त्योहार का इंतजार रहता है। क्योकि ये भाई-बहन का त्यौहार होता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र यानी राखी बांधती है। इसके साथ ही भाई अपनी बहन की हर मनोकामना पूरी करता है। इस दौरान बहनें अपने भाई को मिठाई खिलाती हैं, इसके बदले में भाई अपनी बहन को उपहार देता है। साथ ही शगुन के तौर पर बहनों को भाई कुछ पैसे भी देते हैं। कई लोग अपनी कई सारी बहनों से राखी बंधवाते हैं, ऐसे में उन्हें सभी को उपहार भी देने पड़ते हैं, जो कई बार भाइयों की जेब पर भारी पड़ता है। इसी कड़ी में एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें एक लड़के ने अपनी बहनों को राखी का गिफ्ट देने के लिए लिस्ट तैयार की है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
इस लिस्ट में लड़के ने बहुत ही ज्यादा दिमाग लगाकर डिसाइड किया है कि कौन सी बहन को क्या गिफ्ट देना है। दरअसल, आज के समय में सगी बहन के अलावा भी आस-पड़ोस, स्कूल-कॉलेज, ट्यूशन, रिश्तेदार और ऑफिस की बहन भी राखी बांधती है। साथ ही भाई को उन्हें गिफ्ट भी देना होता है।
विज्ञापन
आप इस लिस्ट को देखकर हैरान रह जाएंगे, क्योंकि लड़के ने अपनी 6 बहनों को मात्र 80 रुपये में ही निपटा दिया है। जी हां, ये सुनने में भले ही नामुमकिन लगता है, लेकिन इस लड़के ने इसको सच साबित कर दिया है।
आप इस लिस्ट में देख सकते हैं कि सबसे पहले उसने 'राखी खर्चा' लिखा है। इसके बाद पहला नाम बुआ की बेटी का डाला उसके आगे लिखा 11 रुपये कैश। इसके बाद बगल की आंटी की बेटी को 10 रुपये वाली एक डेरी मिल्क देने के बारे में लिखा। इसके बाद स्कूल की बहन को 21 रुपये कैश, ट्यूशन की बहन 11 रुपये कैश के साथ 5 रुपये की डेरी मिल्क, इतना ही नहीं लड़के ने इमरजेंसी के लिए भी पहले से ही सोच कर रखा है, अगर कोई बहन एक्स्ट्रा आ जाती है, तो उसे वह 5 रुपये वाले चार पर्क चॉकलेट देगा।
वहीं आखिर में उसने अपनी बहन का नाम लिखकर उसे एक्लेयर्स की दो टॉफी देने के बारे में लिखा है। यही कारण है कि ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें ये लिस्त इंस्टाग्राम पर be_harami नाम के पेज पर शेयर किया गया है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।