बीएमडब्ल्यू कार जब सड़क पर फरार्टा भरती निकलती है तो उसे शान की सवारी समझा जाता है, लेकिन क्या हो अगर लग्जरी का दूसरा नाम समझी जाने वाली इस गाड़ी पर कोई कचरा उठाए तो? अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला ऐसा कोई क्यों करेगा! ये बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि इन दिनों ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।
रांची में एक शख्स अपनी लग्जरी कार में कूड़ा ढोते हुए दिखाई दे रहा है। प्रिंस राज श्रीवास्तव ने अपने इंस्टाग्राम से इस अनोखे नजारे को शेयर किया है और कैप्शन दिया है कि कार की बेकार सर्विस से परेशान होकर मालिक ने उससे कचरा उठाने का फैसला किया है।
प्रिंस ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर पर करते हुए जानकारी दी कि बीएमडब्ल्यू रांची या टाइटेनियम मोटर्स की ओर से की गई बेकार सर्विस को मेरा जवाब। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो को अब तक 48,000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंस राज श्रीवास्तव एक व्यापारी हैं और उन्होंने अपने पिता को गिफ्ट करने के लिए एक बीएमडब्ल्यू कार खरीदी थी। हालांकि कार उनके लिए परेशानी का सबब बन गई। कार की समस्या के समाधान के लिए उन्होंने कई बार सर्विस सेंटर का रुख किया लेकिन गाड़ी ठीक नहीं हुई।
जब शिकायतों के बाद भी संतोषजनक एक्शन नहीं लिया गया तो उन्होंने बीएमडब्ल्यू से कूड़ा उठाना शुरू कर दिया। प्रिंस का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वो 29 नवंबर को सबके साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार में कचरा उठाएंगे।
आगे पढ़ें