Home Omg Ranchi Lower Court Decision Distribute Copies Of Quran Against Offensive Facebook Post

धार्मिक भावनाएं भड़काने की अनोखी सजा, अब करना होगा ये काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 16 Jul 2019 06:47 PM IST
विज्ञापन
richa bharti
richa bharti - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

सोशल मीडिया की दुनिया बनाई ही इसलिए गई है कि आप घर बैठे लाखों, करोड़ों लोगों में फेमस हो जाएं। चाहे भले ही मोहल्ले में आपको कोई न जानता हो, लेकिन देश पूरा जान जाता है। सोशल मीडिया पर कब-क्या ट्रेंड कर जाए इसका पता तो भगवान को भी को भी नही चलता। वैसे भगवान से याद आया कि सोशल मीडिया पर एक साधारण सी लड़की रिचा भारती की खबर छा गई है।
दरअसल कोर्ट ने रिचा को अनोखी सजा सुनाई है। मामला धार्मिक था तो लोगों को मसाले वादा मुद्दा मिल गया। अब पकेगी कुछ दिन खिचड़ी। अब होगी रोज नुक्कड़ पर चाय पर चर्चा। कुछ रिचा के सपोर्ट में हैं तो कुछ विरोध में। दरअसल कोर्ट ने आदेश दिया है कि 15 दिनों के अंदर आरोपी रिचा को पांच कुरान बांटनी होंगी।

रिचा पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट डालने का आरोप था और उसे 12 जुलाई को जेल भेजा गया था। ग्रेजुएशन की स्टूडेंट रिचा भारती को कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी। अब इस आदेश को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं।
वहीं रिचा ने एक निजी चैनल से कहा, 'नहीं, मैं कुरान नहीं बांटना चाहती हूं।' उन्होंने कहा, 'आज कुरान बंटवा रहे हैं, कल बोलेंगे तुम इस्लाम स्वीकार कर लो।' बता दें सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी मनीष कुमार सिंह की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने उसे अनोखी सजा सुनाते हुए सशर्त जमानत दी। जज ने कहा, आरोपित को 15 दिनों के अंदर पांच कुरान बांटना होगा। अगर इसकी अवहेलना की गई तो जमानत रद हो सकती है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree