Ranu Mondal New Video: सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली रानू मंडल एक बार फिर इंटरनेट पर सेंसेशन बन रही हैं। एक बार फिर रानू मंडल का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में रानू मंडल अपने फैन्स के सामने नया गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग रानू मंडल के नए गाने को खूब शेयर भी कर रहे हैं।
हर बार जीत लेती हैं लोगों का दिल
रानू मंडल अपनी आवाज की वजह से काफी पॉपुलर हैं, इसी के चलते बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका भी दिया था। रानू मंडल को एक वायरल वीडियो ने फर्श से अर्श तक ला दिया था। आज करोड़ों लोगों के बीच उनकी एक पहचान है। हालांकि इंटरनेट पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। लेकिन वह हर बार अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत ही लेती हैं।
रानू मंडल ने गाया एक नया गाना
वायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि रानू मंडल ने घर के साधारण कपड़े पहने हुए हैं और अपनी आवाज में गाना गा रही हैं। इस दौरान आसपास कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी ली। साथ ही कुछ लोगों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक फैन ने रानू मंडल से एक लास्ट गाना गाने की अपील की, जिसके बाद रानू मंडल ने मौके पर ही टाटा-बाय बाय सॉन्ग बनाकर सुना दिया। गाना सुनकर वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया, जो अब खूब वायरल हो रहा है।
रानू मंडल ने हर बार की तरह इस बार भी अपनी आवाज में 'टाटा-बाय बाय' गाना गाकर लोगों का दिल जीत लिया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर asifa.mir4 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।
पहली बार कुछ ऐसे किया गया था नोटिस
पहली बार रानू मंडल को पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर नोटिस किया गया था। उस समय उन्होंने एवरग्रीन सॉन्ग 'एक प्यार का नगमा' गाया था, जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई। रातोंरात वायरल होने के बाद, उन्हें हिमेश रेशमिया की फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में गाना गाने का भी मौका मिला।
आगे पढ़ें
इस वीडियो में रानू मंडल अपने फैन्स के सामने नया गाना गाते हुए नजर आ रही हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग रानू मंडल के नए गाने को खूब शेयर भी कर रहे है।