आज के दौर में सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहना बहुत ही मुश्किल है, जहां कई बार सोशल मीडिया पर आने वाली चीजें किसी की जिंदगी संवार देती हैं तो इसके कई नुकसान भी हैं। इंटरनेट की दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कई बार ऐसी चीजें वायरल होती हैं जिन्हें देखकर हंसी आ जाती हैं तो कई बार इन चीजों को देखकर गुस्सा भी आ जाता है। इस समय मंच पर भांगड़ा कर रहे रावण की वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि ये वीडियो काफी पुरानी बताई जा रही है लेकिन जहां कुछ लोगों को ये पसंद आ रही है तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं। लोग तरह-तरह से इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं।
इस बार वायरल हो रहे वीडियो में रावण का किरदार निभाने वाले व्यक्ति को मंच पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। व्यक्ति ने रावण का गेटअप लिया हुआ है और वह हाथों में बंदूक लेकर डांस कर रहा है, देखने से पता चल रहा है कि यह किसी रामलीला मंचन की जगह है। स्टेज पर बैकग्राउंड में पंजाबी गाना भी बज रहा है तो वहीं स्टेज पर एक अन्य व्यक्ति भी रावण के साथ डांस करता नजर आ रहा है। इस समय यह वीडियो सोशल मीडिया पर आइपीएस रुपिन शर्मा के द्वारा ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
यहां क्लिक करके देखें वीडियो-
इस वीडियो को शेयर करने के बाद जहां लोगों को हंसी आ रही है तो आलोचनात्मक प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। शेयर किए जाने के बाद अब तक इस वीडियो को हजारो लोगों के द्वारा देखा जा चुका है। एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवाते हुए लिखा, रावण पर आर्म्स एक्ट लगेगा। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, कलयुग की रामलीला। इसके अलावा एक यूजर नें हंसी वाली इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा,भांगड़ा प्रेमी आधुनिक रावण जी... लोग इसी तरह से एक के बाद एक तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं।
आगे पढ़ें
इस समय मंच पर भांगड़ा कर रहे रावण की वीडियो वायरल हो रही है। हालांकि ये वीडियो काफी पुरानी बताई जा रही है लेकिन जहां कुछ लोगों को ये पसंद आ रही है तो कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं।