Home›Omg›
Risk Of Losing Life Due To Stunts Delhi Police Gave A Message To The People Through Video
Accident: सड़क पर स्टंट करते-करते बाल-बाल बचा शख्स, दिल्ली पुलिस ने वीडियो शेयर कर दी चेतावनी
टीम फिरकी, नई दिल्ली
Published by: ज्योति मेहरा
Updated Sun, 07 Aug 2022 01:34 PM IST
viral video
- फोटो : twitter/dtptraffic
विस्तार
Police Message: सोशल मीडिया पर आए दिन कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं। इनमें से कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिनमें एक बड़ा मैसेज होता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में भी लोगों के लिए एक बड़ा मैसेज है। दरअसल, ये वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि खुद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं है, दिल्ली पुलिस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस तरह की कई वीडियो शेयर करती रहती है, जिससे लोगों को जागरूक किया जा सके। इस वीडियो को जरिए भी दिल्ली पुलिस ने काफी इनोवेटिव तरीके से लोगों में जागरूक करने की कोशिश की है। वीडियो में सड़क दुर्घटना को लेकर जागरूकता फैलाने की कोशिश की गई है। इस वीडियो को लोग जमकर लाईक और शेयर भी कर रहे हैं।
वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स सड़क पर बाइक चला रहा है। साथ ही वह सड़क पर स्टंट्स मातरा हुए चल रहा था, लेकिन कुछ ही देर बाद अचानक से उसका बैलेंस बिगड़ता है और उसका बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाता है।
इस वीडियो के द्वारा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है। ये विडियो काफी अच्छा मैसेज दे रहा है। वीडियो शेयर करते हुए पुलिस ने लोगों से सड़क पर अलर्ट रहने की अपील की है।
बता दें ट्विटर पर ये वीडियो साझा करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कैप्शन दिया है, 'रोड पर नहीं चलेगी तुम्हारी मर्जी, ऐसे स्टंट करोगे, तो जुड़ने के लिए भी नहीं मिलेगा कोई दरजी!'
वीडियो में शख्स के साथ भयानक हादसा हुआ है, जिसके जरिए लोगों को चेतावनी दी जा रही है। बता दें. इस वीडियो को 99 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाई किया है।
अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।