Home Omg Russian Business Man Spent 2 Lakh Rupees To Eat Burger And Travelled 725 Km

शौक बड़ी चीज है: बर्गर खाने के लिए शख्स खर्च किए 2 लाख रुपये, वजह कर देगी आपको हैरान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 07 Dec 2020 10:31 PM IST
विज्ञापन
burger
burger - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

शौक और पैसा दोनों साथ-साथ होते हैं। अपने खाने के शौक, दीवानगी को पूरा करने और बर्गर खाने के लिए एक शख्स ने 2 लाख रुपये खर्च किए हैं। इस सफर को पूरा करने के लिए रशियन अरबपति विक्टर मार्टिनोव ने 450 किलोमीटर की दूरी तय की है।

दरअसल, 33 वर्षीय विक्टर मार्टीनोव नामक शख्स अपनी प्रेमिका के साथ क्रीमिया के अलुस्था में छुट्टियां बिता रहे थे। ‘मेट्रो’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें क्रीमिया का स्थानीय फूड कुछ खास पसंद नहीं आया, तो उन्होंने मैकडॉनल्ड का बर्गर खाने का मन बनाया। लेकिन मैकडोनाल्ड रेस्त्रां का सबसे नजदीकी आउटलेट करीब 362 किलोमीटर दूर था। फिर क्या शख्स ने अपने खाने के शौक को पूरा करने के लिए दो लाख रुपये में एक हैलिकॉप्टर बुक किया और बर्गर खाने चले गए।
खबरों के मुताबिक, मार्टीनोव ने जो बर्गर खाया उसकी कीमत 49 पाउंड्स यानी करीब 4900 रुपये थी। लेकिन इसके लिए उन्होंने लगभग 2,000 पाउंड यानी 2 लाख रुपये आने-जाने पर खर्च कर दिए। क्रीमिया में मैकडॉनल्ड्स का आउटलेट नहीं हैं। क्योंकि साल 2014 में ही क्रीमिया में फास्ट फूड का संचालन बन्द हो गया था और इसीलिए वहां अब एक भी मैक्डोनाल्ड्स आउटलेट नहीं है।
बता दें कि विक्टर मार्टीनोव, मॉस्को की हेलिकॉप्टर बेचने वाली एक कंपनी के सीईओ हैं। इस घटना के बारे में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि ‘मैं और मेरी गर्लफ्रेंड क्रीमिया के प्रॉपर आर्गेनिक फूड से ऊब गए थे। हम नॉर्मल मैक्सिकन फूड खाना चाहते थे, इसलिए हमने एक चॉपर लिया और क्रास्नोडार के लिए उड़ान भरी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree