Home Omg Saharanpur Fake Doctor Conduct Thousand Of Operation

'फर्जी MBBS डिग्री' के सहारे डॉक्टर ने किए हजारों ऑपरेशन, ऐसे खुली पोल अब हुआ गिरफ्तार

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 02 Oct 2019 10:57 AM IST
विज्ञापन
fake doctor saharanpur
fake doctor saharanpur - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

बीमारी में डॉक्टर के पास जाने की परंपरा है, बीमारी और डॉक्टर के संबंध जन्म-जन्मांतर के होते हैं। बीमार पड़ने पर आदमी अस्पताल जरूर जाता है। बड़ा आदमी बड़े अस्पताल जाता है, जबकि छोटा आदमी किसी भी खैराती अस्पताल में इलाज करवाकर स्वस्थ हो जाता है। ज्यादातर लोग बिना दवा के ठीक होते हैं और श्रेय डॉक्टर को मिलता है। जिन मरीजों को ठीक नहीं होना होता वे किसी भी डॉक्टर से ठीक नहीं होते और सीधे मृत्यु को प्राप्त होते हैं, लेकिन कई बार डॉक्टर की गलती के कारण भी मरीज की मृत्यु हो जाती है, जिसका श्रेय भगवान को दिया जाता है। 

यूपी के सहारनपुर जिले से एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे, मुन्नाभाई एबीबीएस और थ्री इडियट्स हिंदी सिनेमा की 2 मशहूर फिल्में हैं जिसमें फर्जी डिग्री की कहानी दिखाई गई है, लेकिन अब ऐसा शख्स पकड़ में आया है जिसने क्लोन डिग्री के जरिए न सिर्फ सरकारी अस्पताल में अनुंबध के आधार पर नौकरी पाई बल्कि 70 हजार से ज्यादा ऑपरेशन भी कर डाले।
आरोपी ने कर्नाटक के एक चिकित्सक की डिग्री को स्कैन करके अपना फोटो लगाकर और नाम बदलकर फर्जीवाड़े से स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर नौकरी हासिल कर ली थी और करीब 10 साल से देवबंद में नर्सिंग होम भी चलाता रहा। आरोपी वायुसेना से सार्जेंट पद से रिटायर है।


एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने सोमवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आरोपी राजेश शर्मा उर्फ ओमपाल शर्मा को सोमवार सुबह देवबंद में तल्हेड़ी चुंगी से गिरफ्तार किया। वर्तमान में मकबरा रोड देवबंद में रहता है, जबकि मूल रूप से मोहल्ला पट्टीधर घनघोशिया, छपरौली बागपत निवासी है। उसके खिलाफ रविवार को देवबंद के मंगलौर रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर रवि प्रकाश खुराना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 
रवि प्रकाश खुराना ने बताया था कि वह शिवम नर्सिंग होम में सर्जरी करने वाले डॉक्टर राजेश शर्मा को सर्जरी के लिए अपने यहां बुलाते थे। सर्जरी में गलतियां सामने आने पर उसकी एमबीबीएस, डीएनबी जर्नल सर्जरी की डिग्री पर संदेह होने लगा। जिस कारण राजेश शर्मा से सेवाएं लेनी बंद कर दीं। जो रजिस्ट्रेशन नंबर राजेश शर्मा ने बताया था, उसे इंटरनेट पर यूपी मेडिकल काउंसिल पर सर्च किया तो वह किसी और के नाम का निकला। दूसरा रजिस्ट्रेशन कर्नाटक मेडिकल काउंसिल में राजेश आर के नाम का वर्ष 2001 का निकला, जबकि डीएनबी (जर्नल सर्जरी) का कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पाया गया। 
पत्नी की डिग्री पर संदेह
राजेश शर्मा द्वारा एमबीबीएस की कोई डिग्री नहीं ली गई। उन्होंने राजेश शर्मा की पत्नी सत्या शर्मा की डिग्री पर भी संदेह जताया। एसपी देहात ने बताया कि आरोपी ने एमबीबीएस के प्रमाण-पत्र को स्कैन करके अपना फोटो और नाम बदलकर फर्जी डिग्री बना ली थी। इसी प्रमाणपत्र के आधार पर स्वास्थ्य विभाग में संविदा चिकित्सक के रूप में कार्य करने लगा। उन्होंने बताया कि आरोपी गंगोह, नानौता सीएचसी पर भी तैनात रह चुका है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया।

दस साल से चला रहा है नर्सिंग होम
एसपी देहात ने बताया कि आरोपी दस साल से अपना नर्सिंग होम चला रहा है। पहले नागल में शिवम नर्सिंग होम खोला, फिर वर्ष 2018 से देवबंद में शिवम नर्सिंग होम शुरू किया। जहां डाक्टर सत्या शर्मा के साथ चिकित्सकीय कार्य कर रहा है। इसके अलावा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में भी यह नर्सिंग होम चयनित है और योजना के तहत करीब 14 लाख रुपये क्लेम ले चुका है। आरोपी दावा करता है कि संविदा पर नौकरी और नर्सिंग होम में वह अब तक 70 हजार ऑपरेशन कर चुका है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree