Home Omg Satish Shivalingam Daughter Won The Hearts Of People By Doing Weightlifting Mirabai Chanu Loved Its

छोटी बच्ची ने की ओलंपिक रजत विजेता चानू की तरह वेटलिफ्टिंग, मीराबाई चानू ने किया प्यार भरा कमेंट

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Tue, 27 Jul 2021 07:12 PM IST
विज्ञापन
Cute baby girl
Cute baby girl - फोटो : Screen shot twitter
विज्ञापन

विस्तार

2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों का आयोजन इस साल टोक्यो में चल रहा है। जहां पर वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। 24 जुलाई को वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू (49 किग्रा) ने रजत पदक जीतकर भारत का खाता खोल दिया था। चानू इस साल टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं। उन्होंने तमाम मुश्किले आने के बाद भी अपना लक्ष्य पूरा किया और आज ओलंपिक में रजत जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू देशभर के लोगों और खासतौर पर महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुकी हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बड़ा ही कमाल का या कहें कि प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें छोटी सी बच्ची बिलकुल मीराबाई चानू की तरह वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है। इस वीडियों को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। तो वहीं मीराबाई चानू ने भी इस वीडियो पर अपना प्यार भरा कमेंट किया है।


वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी बच्ची वेटलिफ्टिंग कर रही है और उसके पीछे टीवी पर मीराबाई चानू का प्रोग्राम चल रहा है जिसमें वे ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए वेटलिफ्टिंग कर रही हैं। छोटी बच्ची बिल्कुल चानू की तरह ही सबसे पहले हाथों में पाउडर लगाती है उसके बाद वेट को चूमती है और उसे उठा लेती है। इस तरह करते हुए ये छोटी सी बच्ची बेहद ही प्यारी लग रही है। दरअसल वीडियो में वेटलिफ्टिंग कर रही बच्ची वेटलिफ्टर सतीश की बेटी है। सतीश भी वेटलिफ्टिंग की दुनिया में देश का नाम रोशन कर चुके हैं। आप देखें ये दिल जीत लेने वाला वीडियो।
 
 

अपनी बेटी के इस इस प्यारे से वीडियो को sathish sivalingam weightlifter ने शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जूनियर @mirabai_chanu इसे प्रेरणा कहा जाता है। सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद लोगों ने बहुत ही तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। एक यूजर ने कहा कि सच में मीराबाई चानू हमारे देश का गर्व है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि न जाने कितनी छोटी लड़की अब मीराबाई चानू बनने के सपने सजो रही है, ये वाकई काबिल-ए-तारीफ बात है। इसी तरह से लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और चानू के हुनर को सराह रहे हैं। वीडियों को शेयर किए जाने के बाद इसे अब तक एक मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है तो वहीं नौ हजार से ज्यादा लोगों के द्वारा रिट्वीट किया जा चुका है। इसी के साथ इस वीडियो पर 66 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree