Home Omg Save Food From Getting Wasted At Wedding Goes Desi Jugaad Video Viral On Social Media

Zara Hatke: शादी में खाने की बर्बादी से बचने का गजब जुगाड़, वीडियो देखकर आप भी करेंगे तारीफ

फिरकी टीम, नई दिल्ली Published by: सोनिया चौहान Updated Sun, 18 Feb 2024 01:45 PM IST
सार

वायरल वीडियो में शादी में मौजूद शख्स शादी में मौजूद खाना खाते हुए लोगों की इस बात का ध्यान रख रहा होता है कि कोई खाने की बर्बादी तो नहीं कर रहा है।

विज्ञापन
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो - फोटो : Tuba Warsi instagram
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में कई लोगों को एक टाइम का खाना तक नसीब नहीं होता है। वहीं कुछ लोग खाने की जमकर बर्बादी करते हैं। जैसे कि कुछ लोग जब शादी में जाते हैं तो शादी का खाना जरूर खाते हैं। कई बार देखा जाता है कि लोग ज्यादा खाना ले तो लेते हैं लेकिन उसे खा नहीं पाते हैं, और आधा खाना खा कर डस्टबिन में फेंक देते हैं। इससे खाने की बहुत ज्यादा बर्बादी होती है।

हाल ही में एक शादी से एक शख्स का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शादी में मौजूद शख्स शादी में मौजूद खाना खाते हुए लोगों की इस बात का ध्यान रख रहा होता है कि कोई खाने की बर्बादी तो नहीं कर रहा है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स डंपिंग टब में प्लेट रखने जा रहे एक युवक को रोक कर उसे सामने लगे स्टॉल की ओर इशारा करता है।

स्टॉल में एक टेबल पर कई सारे बॉक्सेज रखे नजर आ रहे हैं। जिन पर डिशेज का नाम भी लिखा है। शख्स अपनी प्लेट में से एक-एक कर बचे हुए खाने को उन बॉक्सेज में डालता नजर आ रहा है। इसके बाद वो शख्स उसे एक फूल देता है और हाथ मिलाकर उसका शुक्रिया अदा करता है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tuba Warsi (@arey_tubaa)



शादी में खाने की बर्बादी को रोकने का ये वीडियो शेयर किए जाने के बाद से ही अब तक 2.8 मिलियन बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने इस पर लाइक भी किया है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद कुछ लोगों का कहना है कि, 'खाने को डस्टबिन में डालने से तो ये अच्छा है'।

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree