शादी में सबसे मजेदार रस्म होती है 'जूता चुराई की। इस रस्म पर शादी में आए सभी मेहमानों की नजर टिकी होती है। जूता चुराई रस्म ऐसी होती है, जिसमें जीजा और साली के बीच नोंक-झोंक और हंसी मजाक देखने को मिलता है। जीजा-साली की इन्हीं शरारतों से तो शादी में असली रंग जमता है वरना शादी अधूरी रहती है। जूता चुराने के लिए कभी-कभी सालियों को कई पापड़ बेलने पड़ जाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सालियों को जूता चुराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
जूता चुराई रस्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आमतौर पर शादी की रस्मों के समय जब जीजा अपने जूते उतारता है तो पहले से तैयार सालियां चुपके से आकर उसके जूते चुरा ले जाती हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि दूल्हे की गैंग ने पहले से ही तैयारी करके रखी थी। दूल्हे पक्ष के लोगों ने जूते को छिपाने के एक ब्रीफकेस तैयार किया है, जिसमें लिखा है, 'ग्रूम्स शूज सेक्योरिटी'।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे की जब मंडप में एंट्री होती है तो वो अपने साथ तीन सिक्योरिटी गार्ड तैनात करता है। जोकि दूल्हे के दोस्त या घर के सदस्य ही होते हैं। जूते के ब्रीफकेस को पकड़े हुए शख्स के साथ दो अन्य साथी भी होते हैं। जूते की सुरक्षा में तैनात तीनों लड़कों ने सिमिलर सा ड्रेस भी पहना हुआ है। जूता चुराई रस्म के लिए ऐसी तैयारी शायद ही पहले किसी ने देखा होगा। कुछ ही सेकंड का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
यहां देखिए वीडियो
स्टाग्राम पर द वेड्ज बीच नाम के अकाउंट से ये वीडियो अपलोड किया गया है। इसे लोग ने खूब लाइक कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जूता छुपाई गेम जारी है, आपको सिक्योरिटी गेम के लिए भी तैयार रहना चाहिए'। इस वीडियो पर यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है।
आगे पढ़ें
आमतौर पर शादी की रस्मों के समय जब जीजा जब अपने जूते उतारता है तो पहले से तैयार सालियां चुपके से आकर उसके जूते चुरा ले जाती हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि दूल्हे की गैंग ने पहले से ही तैयारी करके रखी थी।