Home Omg Scientist Captured Universe Biggest Explosion With The Help Of Telescope Video Is Going Viral

कैमरे में कैद हुई अंतरिक्ष की सबसे बड़ी घटना, देखिए वीडियो

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 04 Jun 2021 05:37 PM IST
विज्ञापन
सुपरनोवा
सुपरनोवा - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

यह अनंत असीमित ब्रह्मांड अपने भीतर न जाने कितने रहस्यों को छुपाए हुए है। रात को सोते वक्त जब आप दूर आकाश में देखते हैं, तो पहली नजर में यह काफी शांत दिखता है। पर इसे शांत समझने की भूल मत करना। हर पल यहां अनगिनत तारे बनते हैं और नष्ट होते हैं। अब हमारे पास कई उत्तम कोटी की तकनीक मौजूद हैं, जिनके जरिए हमारे वैज्ञानिक ब्रह्मांड में हो रही इस उथल-पुथल की जानकारी जुटा रहें हैं। वैज्ञानिक अंतरिक्ष में सैर कर रहे ग्रहों और तारों की चाल की गति का पता लगाकर भविष्य में होने वाली कई दुर्लभ अंतरिक्षीय घटनाओं की भी भविष्यवाणियां कर रहें हैं। इसी कड़ी में खगोलविदों ने एक अरब प्रकाश वर्ष दूर हुए विशाल गामा-रे विस्फोट को कैमरे में कैद किया है। खगोल वैज्ञानिकों का कहना है कि कैमरे में कैद हुआ यह ब्रह्मांड का सबसे बड़ा विस्फोट है। जर्मनी के जर्मन इलेक्ट्रॉन सिंक्रोटॉन के विशेषज्ञों के मुताबिक, ये घटना तारे की मृत्यु के बाद हुई है। इस घटना को सुपरनोवा कहा जाता है।
विशेषज्ञों ने बताया है कि तारे की मृत्यु होने के बाद इस तारे के ब्लैक होल बनने के शुरुआती क्षणों को कैमरे में कैद किया गया है। इस बड़ी खगोलीय घटना को स्पेस में मौजूद फर्मी और स्विफ्ट टेलीस्कोप के जरिए डिटेक्ट किया गया है। टेलिस्कोप को जो डेटा मिला उसी के आधार पर इस घटना का वीडियो बनाया गया है।
जर्मनी की शोध संस्था Deutsches Elektronen-synchrotron (DESY) ने बताया है कि इस बड़ी खगोलीय घटना को कैप्चर करने के लिए नामीबिया में स्थित हाई एनर्जी स्टीरियोस्कोपिक सिस्टम टेलीस्कोप की भी मदद ली गई है। 

देखेंं वीडियो
 
इस घटना पर वैज्ञानिक सिल्विया ज्हू ने कहा - "ये तारा बहुत तेजी से घूम रहा था। इसके अंदर जैसे ही विस्फोट हुआ हमने इसे कैप्चर कर लिया। ये ब्रह्मांड में हुए अब तक के सबसे बड़े विस्फोटों में से एक है।" वहीं दूसरे वैज्ञानिक स्टीफन वागनर ने बताया कि "गामा-रे विस्फोट को समझने वाले हमारे नेक्स्ट जनरेशन उपकरण काफी बढ़िया काम कर रहें हैं।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तारों का विस्फोट तब होता है, जब उसके भीतर का हीलियम फ्यूल खत्म हो जाता है। हीलियम फ्यूल के खत्म होने के बाद तारा अपने कोर की तरफ आकर्षित होकर जोरदार विस्फोट करता है। यह विस्फोट काफी भयानक होता है। इसके चलते बड़ी मात्रा में रेडिएशन और गामा रे निकलती हैं। तारे की मृत्यु होने के बाद या तो वह एक दानव रूपी ब्लैक होल बनता है या फिर एक न्यूट्रॉन स्टार। तारों की मृत्यु की इस घटना को सुपरनोवा कहा जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree