Home Omg Scientist Warn Contacting Alien Could End Mankind On Earth

एलियन से संपर्क हुआ तो धरती वासियों का हो सकता है अंत, वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Mon, 14 Jun 2021 05:31 PM IST
विज्ञापन
एलियन
एलियन - फोटो : Social media
विज्ञापन

विस्तार

हॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर मूवी में एलियन लाइफ द्वारा पृथ्वी को कॉलोनाइज करते दिखाया गया है। महान साइंस फिक्शन राइटर एच.जी वेल्स की किताबों में भी आपको इस बात का जिक्र मिलेगा। वहीं मरने से पहले सदी के महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने एक बात कही थी - "Humanity should be wary of seeking out contact with alien civilization" अर्थात मानवता को एलियन सभ्यता से संपर्क बनाने से अब सावधान होना चाहिए। उनका कहना था कि जिस तरह औपनिवेशिक दौर में ब्रिटेन ने समुद्र के रास्ते दूर-दूर देशों में जाकर अपने उपनिवेश बनाए और कई छोटे-छोटे देशों का शोषण किया। उसी तरह एलियन लाइफ को जब हमारे बारे में पता चलेगा तो वह भी हमारी पृथ्वी को अपना उपनिवेश बनाकर हमारा शोषण करेंगे या हमारे अंत का कारण बन सकते हैं। इसी सिलसिले में भौतिक वैज्ञानिक मार्क बुकानन की एक चेतावनी देश दुनिया में खूब सुर्खियां बटोर रही है। उनके मुताबिक एलियन लाइफ से संपर्क करना हमारे अंत का कारण बन सकता है। 
गौरतलब बात है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अन्य अमेरिकी एक्सपर्ट ने यूएफओ देखे जाने की पुष्टि की है। वहीं अमेरिका का रक्षा मंत्रालय यूएफओ से जुड़ी कई रिपोर्ट्स को जल्द ही सार्वजनिक करने वाला है। हाल ही में अमेरिकी नौसेना द्वारा यूएफओ देखने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था।
एलियन लाइफ को लेकर लंबे समय से सवाल उठते रहें हैं। क्या पृथ्वी से दूर किसी ग्रह पर एलियन लाइफ मौजूद है? अगर हां तो जब ये हमसे मिलेंगे तो इनका व्यवहार हमारे साथ कैसा होगा? क्या ये हमसे दोस्ती करेंगे या फिर धरती वासियों के लिए एक बड़ा खतरा साबित होंगे? इसी पर भौतिक वैज्ञानिक मार्क बुकानन ने बताया है कि एलियन का पृथ्वी वासियों के साथ संपर्क धरती पर मौजूद जीवन को खत्म कर सकता है। 
द सन की रिपोर्ट की मानें तो मार्क बुकानन का कहना है कि आज भले ही दूसरे ग्रह के एलियन लाइफ के साथ संपर्क करने पर जोर दिया जा रहा है। अगर कभी इनके साथ संपर्क हुआ तो ये मानवता के लिए एक बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। शायद मानवता और धरती पर बसे जीवन का भी अंत हो सकता है।
वाशिंगटन पोस्ट में बुकानन ने उस वीडियो का भी उल्लेख किया जिसमें अमेरिकी नौसेना ने रहस्यमयी यूएफओ देखा था। उन्होंने यह भी कहा कि ये काफी खुशकिस्मती की बात है कि अब तक एलियन लाइफ होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं है। अगर वाकई कोई बाहरी जीवन मौजूद है तो इस बात का क्या सबूत है कि उनका व्यवहार हमारे साथ दोस्ताना रहने वाला है? उनका मानना है कि जिस किसी भी एलियन सभ्यता के साथ हमारा संपर्क होगा वे हम से कई गुना ज्यादा आधुनिक होंगे।  
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree