Home Omg Security Researcher Laxman Muthiyah Find Major Privacy Bug In Instagram

भारतीय इंजीनियर ने पकड़ी Instagram में बड़ी खामी, बन गया लखपति

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sat, 20 Jul 2019 06:05 PM IST
विज्ञापन
laxman muthiya
laxman muthiya - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

चेन्नई के लक्ष्मण मुथैया ने ऐसा कमाल किया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है। दरअसल, उन्होंने इंस्टाग्राम (Instagram) में एक बड़ी खामी ढूंढ़ निकाली है, जिसके लिए उनको 30 हजार डॉलर (20 लाख रुपये) का इनाम दिया गया। जिस कारण सोशल मीडिया पर उनके नाम का कीर्तन हो रहा है।
 
लक्ष्मण को यह इनाम बाउंटी प्रोग्राम के तहत दिया गया। उनका कहना है कि इंस्टाग्राम की प्राइवेसी से जुड़ी इस खामी के चलते किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट का पासवर्ड रीसेट करना, रिकवरी कोड की रिक्वेस्ट भेजना और रिकवरी कोड के जरिए अकाउंट को हैक करना आसान है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस बारे में उन्होंने फेसबुक सिक्योरिटी टीम को जानकारी दी थी और एक रिपोर्ट भी सौंपी थी, लेकिन कुछ कमियों की वजह से उन्होंने इस गड़बड़ी को मानने से इंकार कर दिया।

लक्ष्मण के मुताबिक यह बग इंस्टाग्राम के पासवर्ड रिकवरी सिस्टम में था। ऐसे में कोई भी हैकर्स पासवर्ड रीसेट करके किसी भी यूजर्स का अकाउंट हैक कर सकता था। दरअसल जब भी कोई यूजर पासवर्ड रीसेट करता है तो इंस्टाग्राम उसके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड भेजता है। लक्ष्मण को इसी में बग मिला जिसे टेस्ट करने के लिए उन्होंने अलग-अलग आईपी एड्रेस से एक हजार रिक्वेस्ट भेजे। 

 
बता दें कि यदि वेरिफिकेशन के लिए 10 लाख कोड ट्राई किया जाए तो किसी भी अकाउंट का पासवर्ड बदला जा सकता है। लक्ष्मण के मुताबिक वे 100 अलग अलग-अलग आईपी अड्रेस से 200 हजार रिक्वेस्ट भेजकर अकाउंट को हैक कर सकते हैं। तो अब जरा आप  भी सावधान हो जाएं कोई आपका अकाउंट हैक न कर ले। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree