ये बात तो हम सभी जानते है कि नामुमकिन जैसा शब्द चीटियों के लिए नहीं बना क्योंकि भैया... चींटियां कभी हार नहीं मानती! चींटियां बड़ी से बड़ी चीज को वे अपने छोटे-छोटे बिलों में ले जाना जानती हैं। साइज में नाखून से भी छोटे इन जीवों का जोश आखिर इतना हाई कैसे रहता है? इसका जवाब हो सकता है उनकी कोशिश करने की फितरत। एक फिलीपींस की फोटोग्राफर Analiza जिन्होंने नन्हीं चींटियों की जिंदगी को बेहद करीब से कैद किया है, जिसे देखकर दुनिया उनके नजरिए की तारीफ कर रही है। साथ ही, उनके इसके लिए सम्मानित भी मिला।
आगे पढ़ें
इन फोटोज में देखिए कैसे आता है चीटियों के अंदर इतना जोश, तस्वीरें देख आप भी करेंगे फोटोग्राफर तारीफ