Home Omg Seeing Sonu Sood Being Beaten Up In The Film His Seven Year Old Fan Broke The Tv

फिल्म में सोनू सूद को पिटते देख, सात साल के बच्चे ने तोड़ा टीवी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Shashi Shashi Updated Wed, 14 Jul 2021 12:18 PM IST
विज्ञापन
Seeing Sonu Sood being beaten up in the film his seven year old fan broke the TV
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कोरोना काल में जिस तरह से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने लोगों की मदद की है, वे लोगों के बीच असली हीरो बन गए हैं।  ऐसे वक्त में जब लोगों को कहीं से मदद नहीं मिल पा रही थी तब उन्होंने विषम परिस्थितियों में जरुरतमंदो की मदद की। जिसके बाद से वे लोगों के ली मसीहा बन चुके हैं। उनकी फैन लिस्ट पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है और बड़े से लेकर छोटे बच्चे भी उनके फैन हैं। ऐसे में आए दिन सोनू सूद के लिए उनके फैन्स का प्यार देखने को मिलता रहता है। लोग उनके लिए कुछ न कुछ स्पेशल करते रहते हैं, लेकिन कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जो लोगों के हैरान कर जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है, जहां एक बच्चे ने फिल्म में सोनू सूद की पिटाई होते देख अपना टीवी तोड़ दिया। 
 


सोनू सूद ज्यादातर फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाते हैं। ऐसे में संगारेड्डी जिले के न्यालकल गांव में एक बच्चा अपने रिश्तेदारों के साथ बैठकर टीवी पर फिल्म देख रहा था। उस फिल्म में भी सोनू नकारात्मका भूमिका में थे तभी फिल्म का नायक उनको माराना शुरु कर देता है। सात साल का ये छोटा सा बच्चा सोनू को इस तरह पिटते हुए नहीं देख पाता है और गुस्से में टीवी तोड़ देता है। जानकारी के मुताबिक सभी लोग टुकुडु स्टार-रिंग महेशा बाबू फिल्म देख रहे थे। तभी फिल्म का हीरो यानी महेशा बाबू खलनायक यानी सोनू सूद को पीटना शुरु कर देता है, जिसके बाद लड़के को ये बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने टीवी को धक्का मार दिया। जिससे टीवी टूट गया। 


जब लड़के से इसकी वजह पूछी तो उसने कहा कि "उसने सोनू सूद को मारने की हिम्मत कैसे की, यह मुझे स्वीकार्य नहीं है और मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा" जिसके बाद लड़के से पूछा कि वो सोनू सूद के बारे में क्या जानता है जो ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था, तो उसका जबाब था कि क्या सोनू सूद ने तालाबंदी (लॉकडाउन) के समय सबकी मदद नहीं की।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree