Home Omg Seven People Riding On The Bike The Driver Gave Such An Excuse To The Policeman

बाइक पर सात लोगों को बैठाकर ले जा रहा था शख्स, देखकर चकराया पुलिसकर्मी

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Thu, 31 Mar 2022 05:07 PM IST
विज्ञापन
Seven Rides On A Bike
Seven Rides On A Bike - फोटो : istock
विज्ञापन

विस्तार

बाइक पर चाह कर भी तीन से ज्यादा लोग नहीं बैठ सकते हैं, इससे अधिक लोग अगर बैठ जाएं तो बाइक चलाना मुश्किल हो सकता है। साथ ही इसमें खतरा भी होता है। यही कारण है कि दो से अधिक लोगों के बाइक पर सवार होने पर चालान आदि के नियम बनाए गए हैं, लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आम लोगों के साथ पुलिसवाले भी चकरा गए हैं। दरअसल, ये वीडियो बिहार से सामने आया है जिसे देखकर पुलिस-प्रशासन भी हैरान रह गया है। इंटरनेट पर आते ही ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

शख्स ने बनाया ऐसा बहाना
वायरल वीडियो में एक बाइक पर सात लोग सवारी करते दिख रहे हैं। सबसे हैरानी की बात तो ये है कि जब बाइक चलाने वाले शख्स को पुलिसकर्मी ने रोका तो शख्स ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी चकरा गया।  

एक बाइक पर सवार थे 7 लोग
बताया जा रहा है कि तेजी से वायरल हो रहा ये वीडियो बिहार के शिवहर जिले का है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स अपनी बाइक पर खुद के साथ 7 लोगों को सवार किए हुए है। इसमें 4 बच्चे, 2 महिलाएं और खुद ड्राइवर शामिल है।

इतना ही नहीं बाइक चलाने वाले शख्स ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक सवार शिवहर जिले के नवाब हाई स्कूल के पास से गुजर रहा था। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उसे रोक लिया। ऐसे में पुलिसकर्मी ने उसे जमकर फटकार लगाई है।

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
वीडियो में पुलिसकर्मी  इस तरह बाइक ना चलाने की नसीहत देता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं मजे की बात तो ये है कि इसके जवाब में शख्स ने बोला वह अस्पताल जा रहा है जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गया। 

लोग सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के बारे में जमकर मजे ले रहे हैं। वहीं कुछ लोग तो इसे पेट्रोल की बढ़ती कीमत के साथ भी जोड़ रहे हैं। वीडियो पर व्यूज का सिलसिला अभी भी जारी है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree