फिल्मों में आपने कई हीरोज को देखा होगा, जो अपनी जान की फिक्र किए बगैर दूसरों की जान बचाते हैं। असल जिंदगी में भी ऐसे कई रियल लाइफ हीरोज होते हैं, जो मुश्किल वक्त पर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचा लेते हैं। आपको इनके कई सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर मिल जाएंगे, जिनमें आप इनकी जांबाजी को देख सकते हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक घटना काफी तेजी से वायरल हो रही है। घटना लंदन की है, जहां एक स्टेशन पर भीषण आग लग गई थी। इस आग में 2 छोटे-छोटे बच्चे फंस गए थे, तभी एक जांबाज पुलिस अधिकारी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर दोनों बच्चों को भीषण आग की गिरफ्त से सुरक्षित बाहर निकाल ले आया। लंदन के इस बहादुर पुलिस अधिकारी की चर्चा देश-दुनिया में हर तरफ हो रही है। लोग इस पुलिस अधिकारी की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहें हैं।
देखें वीडियो
आपको बता दें कि लंदन के एलीफेंट एण्ड कासल ट्रेन स्टेशन पर भीषण आग लग गई थी। इस भीषण आग में दो बच्चे फंस गए थे, जिन्हें इस जांबाज पुलिस अधिकारी ने बाहर निकाला। दक्षिण लंदन में ये आग एक धमाके के चलते लगी थी। कई वीडियो फुटेज जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, उनमें देखा जा सकता है कि इस घटनास्थल से भारी मात्रा में काला धुआं निकल रहा है।
देखें वीडियो
स्टेशन पर रेलवे आर्च्स के नीचे तीन कमर्शियल यूनिट्स में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए लगभग 100 फायरमैन को बुलाया गया था। हालांकि आग कैसे लगी थी? इस बारे में अभी तक किसी को कुछ भी नहीं पता है। कई लोग इसे आतंकवादी घटना से जोड़ कर देख रहे हैं, लेकिन मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने साफ कह दिया है कि इस घटना को आतंकवाद से जोड़ कर नहीं देखा जा सकता है।
वहीं दूसरी तरफ जांबाज पुलिस अधिकारी की खूब तारीफ हो रही है। कई लोग इस पुलिस ऑफिसर को जिंदगी का रियल हीरो बता रहें हैं। वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा - "पुलिस का काम क्राइम से निपटना होता है और ये उससे कहीं अधिक है।" हालांकि इस भीषण आग के चलते 6 लोग जख्मी हुए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।
आगे पढ़ें
फिल्मों में आपने कई हीरोज को देखा होगा, जो अपनी जान की फिक्र किए बगैर दूसरों की जान बचाते हैं। असल जिंदगी में भी ऐसे कई सारे रियल लाइफ हीरोज होते हैं, जो मुश्किल वक्त पर अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाते हैं।