Home Omg Showroom Adopts Street Dog And Make Him Salesman

आवारा कुत्ते की चमकी किस्मत, गाड़ी के शोरूम में मिली नौकरी, गले में ID Card पहनकर करता है ये काम

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Wed, 05 Aug 2020 03:57 PM IST
विज्ञापन
dog sales man
dog sales man - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार

कुत्तों को सबसे वफादार जानवर माना जाता है। इन्हें ट्रेनिंग देकर इंसान अपने काम के लायक बनाता है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, ये वफादार जानवर आवारा हो तब ये इंसानों के लिए परेशानी का सबब बन जाते है। इन आवारा कुत्तों के लेकर  ब्राजील से एक दिलचस्प मामला सामने आया है।
दरअसल यहां का कुत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है, इसकी वजह है उसकी नौकरी। क्योंकि बहुत से लोगों ने सोचा भी नहीं था कि एक कुत्ता सेल्समैन भी हो सकता है! जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने सेल्समैन डॉगी,सोशल मीडिया पर डॉग की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। लोग इस मामले को जानकर खुश भी हैं और हैरान भी हो रहे है।


इस डॉगी का नाम टक्सन है। रिपोर्ट के अनुसार टक्सन शोरूम के कर्मचारियों के साथ ये डॉगी काफी घुल मिल गया था, जिसके बाद शोरूम ने उसे गोद ले लिया और उसे अपना सेल्समैन बना लिया है। इसके साथ ही उसे अन्य कर्मचारियों की तरह आईडी कार्ड भी जारी किया गया है। 


आपको जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर ये डॉगी काफी पॉपुलर है। इंस्टाग्राम पर tucson_prime के नाम से काफी पॉपुलर हैं, यहां इसे 41 हजार से ज्यादा लोग इन्हें फॉलो करते हैं। टक्सन की तस्वीर को सबसे पहले 
ट्विटर यूजर @Grammar_nazzzi ने शेयर की थी, जिसके बाद मामला इंटरनेट पर वायरल हो गया।


सोशल मीडिया पर हुंडई ब्राजील ने डॉगी की तस्वीरें शेयर की थीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा हुंडई प्राइम डीलरशिप में सेल्स डॉग टक्सन प्राइम से मिलिए। इस नए मेंबर की उम्र 1 साल है, जिसका हुंडई परिवार दिल से स्वागत करता है। यह पहले से ही शोरूम के कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ अच्छे से मिलता आया है। बता दें, शोरूम में ही डॉगी के लिए घर बनाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree