Smriti Irani Shared Video: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Union Minister Smriti Irani) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले मंत्रियों में से एक हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं। वहीं कई बार अपने फॉलोअर्स का मूड लाइट करने के लिए वह मजेदार पोस्ट भी करती हैं। इसी कड़ी में बीते सोमवार को स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार शॉर्ट वीडियो शेयर की। उन्होंने पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मशहूर कैरेक्टर जेठालाल (Jethalal) का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि बेहद फनी है।
इस क्लिप को वही लोग समझ सकते हैं, जो सोमवार को अधिक काम के भार से परेशान होकर उसी दिन से अगले संडे का इंतजार करने लगते हैं। इस क्लिप को उन्होंने सोमवार को होने वाले अधिक काम के प्रेशर से जोड़ा हैं। लोग इस वीडियो से काफी रिलेट कर पा रहे हैं। ऐसे में लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
स्मृति ईरानी ने शेयर किया मजेदार पोस्ट
सोशल मीडिया पर अक्सर, जेठालाल के छोटे क्लिप साझा किए जाते हैं, जिसे किसी भी करेंट टॉपिक से जोड़ दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कुछ ऐसा ही किया। आमतौर पर वीकेंड्स खत्म होने के बाद सोमवार को ऑफिस में काम का वर्कलोड अधिक रहता है। ऐसे में हमें सोमवार से ही अगले संडे का इंतजार होने लगता है।
इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को ऐसी ही परिस्थिती से जोड़ा गया है। आप देख सकते हैं कि इस वीडियो पर लिखा है, 'जब काम के बोझ से परेशान 'मंडे' अगले 'संडे' को फोन करने लगता है।'
जेठालाल का वीडियो हो रहा वायरल
स्मृति ईरानी ने जिस तरह से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल का मजेदार मीम साझा किया है उसे देखकर ऐसा लगता है, जैसे सप्ताह की शुरुआत में वह काफी व्यस्त थीं और अब उन्हें आने वाले वीकेंड का इंतजार है।
वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सही कहा।' वीडियो में जेठालाल किसी को फोन लगा रहे हैं लेकिन जब वह फोन नहीं उठाता है तो वह बोलते हैं, 'फोन उठा, फोन क्यों नहीं उठा रहा, फोन उठा।'
आगे पढ़ें
सोमवार को स्मृति ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार शॉर्ट वीडियो शेयर की। उन्होंने पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मशहूर कैरेक्टर जेठालाल (Jethalal) का एक वीडियो शेयर किया है, जो कि बेहद फनी है।